Friday, November 21, 2025

कोरबा उरगा मार्ग की मरम्मत में भारी लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल 

Must Read

कोरबा उरगा मार्ग की मरम्मत में भारी लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

नमस्ते कोरबा। कोरबा उरगा रोड की जर्जर स्थिति सुधारने के लिए PWD द्वारा ग्लोबल कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया यह मरम्मत कार्य गंभीर अनियमितताओं और लापरवाही का उदाहरण बनता दिख रहा है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, सड़क को मजबूत बनाने के लिए जहां इमल्शन का उपयोग अनिवार्य है, वहीं मरम्मत के दौरान इमल्शन की जगह रंग मिला पानी डाले जाने का आरोप सामने आया है। कई स्थानों पर तो बिना किसी इमल्शन के ही सीधे डामर बिछा दिया गया, जिससे सड़क की गुणवत्ता को लेकर संदेह और गहरा हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक धन की खुली लूट हो रही है। “मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। कुछ ही दिनों में यह सड़क फिर से टूट जाएगी,” ग्रामीणों ने बताया। उनका आरोप है कि ठेकेदार और विभाग के कुछ अधिकारी मिलकर गुणवत्ता से खिलवाड़ कर रहे हैं।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पूरे मामले की जानकारी एसडीओ और विभागीय इंजीनियरों तक है, लेकिन फिर भी मौके पर निरीक्षण के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है। नियमों के अनुसार अधिकारी को निर्माण स्थल पर मौजूद रहकर गुणवत्ता सुनिश्चित करनी चाहिए,

वायरल वीडियो सामने आने के बाद पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने वीडियो देखा है और मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा “सड़क की आयु 5 साल होती है। इस दौरान समय–समय पर मरम्मत की जाती है। गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों पर हमने इमल्शन का सैंपल लैब भेजने का निर्णय लिया है।

रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कोई गड़बड़ी हुई है या नहीं।” अधिकारी ने यह भी कहा कि यदि ठेकेदार ने लापरवाही की है, तो सड़क कुछ ही दिनों में फिर उखड़ जाएगी और उसे फिर से बनाना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी भी ठेकेदार पर ही आएगी। अब बड़ा सवाल यह है कि जब शुरुआती मरम्मत ही मानक के अनुसार नहीं हो रही तो आने वाले दिनों में इस सड़क की हालत का जिम्मेदार कौन होगा?

Read more :- बालको G-9 प्रोजेक्ट पर गंभीर आरोप, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कड़ी कार्यवाही की मांग की

सरकारी जमीनों पर साड़ी का स्वैग,बस साड़ी बाँधो और शहर की कीमती जमीन को अपना समझो

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

रिस्दी,बालको मार्ग की बदहाल सड़क पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से प्रशासन को जगाने की कोशिश

रिस्दी,बालको मार्ग की बदहाल सड़क पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से प्रशासन को जगाने...

More Articles Like This

- Advertisement -