Wednesday, July 9, 2025

कुसमुंडा में तेज बारिश के चलते आवागमन बाधित,बारिश का पानी इमली छापर बस्ती में दुकानों और घरों में घुसा 

Must Read

कुसमुंडा में तेज बारिश के चलते आवागमन बाधित,बारिश का पानी इमली छापर बस्ती में दुकानों और घरों में घुसा

नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले में बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। विशेष रूप से कुसमुंडा में तेज बारिश के चलते बायपास रोड लक्ष्मण नाला में पानी पुल से 4 फीट भर गया है जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। शहर की सड़कों का हाल ऐसा है, मानो वे तालाब में तब्दील हो गई हों।

बारिश का पानी न केवल सड़कों पर इमली छापर बस्ती में भी जमा हुआ, पानी दुकानों और घरों में भी घुस गया, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पहली ही बारिश में शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई है। पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण हालात लगातार बिगड़ते चले गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार,कई घरों में ही फंसे रह गए। तेज बहाव के चलते कुचेना पुल पूरी तरह से टूट गया है एक स्कॉर्पियो फस गई है कबीर चौक पर एक पेड़ धराशाई होकर गिर गया है सड़कों पर चलना भी जोखिम भरा हो गया है। प्रशासन की ओर से अब तक जल निकासी को लेकर कोई तात्कालिक समाधान नहीं किया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

इस बारिश ने नगर परिषद की तैयारियों और मानसून से पहले किए गए इंतजामों की पोल खोल दी है। साथ ही यह सवाल भी खड़े हो गए हैं कि यदि पहली ही बारिश में हालात इतने भयावह हैं, तो आने वाले दिनों में स्थिति कितनी गंभीर हो सकती है।

Read more :- कोरबा में मानसून का तांडव! आफत की बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित,रविशंकर नगर में गाय का बछड़ा बहते-बहते बचा

कोरबा जिले में हो रही भारी बारिश के कारण बड़मार क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई सड़क बही

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,780SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला,महिला की मौत के बाद कचरा ढोने वाली गाड़ी में शव को रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए...

कोरबा में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला,महिला की मौत के बाद कचरा ढोने वाली गाड़ी में शव...

More Articles Like This

- Advertisement -