पोड़ी उपरोड़ा से बांगो डेम जाने वाला कच्चा मार्ग हुआ बदत्तर,सिंचाई विभाग द्वारा मुरुम के बजाए मिट्टी डालकर महज लीपापोती कि गई
नमस्ते कोरबा : बारिश के समय कच्चे मार्गो पर चलना काफ़ी मुश्किल हो जाता है कई बार लोग आवा गमन करते दुर्घटना के भी शिकार होते हैं, लेकिन उसके बावजूद प्रशासन सुध नहीं लेता, जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगतते हैं,
पोड़ी उपरोड़ा से बांगो डेम जाने वाला कच्चा मार्ग काफ़ी बदत्तर हालात मे है खास तौर पर बारिश के मौसम मे, हालांकि इस सड़क निर्माण कि स्वीकृति तो हो चुकी है लेकिन वह निर्माण बरसात के बाद ही शुरू हो पायेगा,
उससे पहले पूरी बरसात लोगो कों कीचड भरे रास्तो से गुजरना पड़ेगा, बांगो सरपंच के मांग के बाद कोरबा कलेक्टर अजित वसंत ने सिंचाई विभाग कों मुरुम डालकर चलने लायक मार्ग बनाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा मुरुम के बजाए मिट्टी डालकर महज लीपापोती कि जा रही, वही आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बांगो डेम कों देखने सैकड़ो कि संख्या मे पर्यटक आते हैं,
उसके बावजूद गैर जिम्मेदाराना कार्य विभाग के द्वारा किया जाता है यह रास्ता आज से नही बल्कि वर्षों से खराब है लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा इस पर ध्यान नही दिया जाता और यह रास्ता लगभग 15 गाँव को जोड़ता है।
Read more :- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत,नशीली सामग्री विक्रय करने वाले निहारिका स्थित चार दुकानों पर लगाया गया ताला