पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के ग्राम पंचायत पुटुवा का एकमात्र पूल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
नमस्ते कोरबा : सरकार द्वारा विकास के दावे बरसात के दिनों मे बंटा धार होते दिखाई दे रहा है एक तरफ प्रसासन बारिश में पूरी तैयारी कि बात करती है वही दूसरी तरफ इन तैयारियों कि पोल खुलती नजर आ रही है, वह भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों कि अनदेखी से।
मामला है पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के ग्राम पंचायत पुटुवा का है जहाँ एक पुल मिट्टी के सहारे खडा है वही दूसरा पुल DMF मद से 10 लाख कि लागत से 2023 मे निर्माण कराया गया जैसे ही पुल बनकर तैयार हूआ पहली ही बारिश मे पुल डह गया, लोग एक बार भी इस पुल का उपयोग नहीं कर पाए,
लोगो का कहना है पुटुवा से डुगु पारा जाने वाला एक मात्र रास्ता है नाले मे जैसे ही बाढ़ आती है स्कूली बच्चो का स्कुल जाना बंद हो जाता है, अब सवाल यह है कि पुल निर्माण मे इतनी बड़ी लापरवाही और इसे मूल्यांकन करने वाले इंजिनियर व पूरी राशि ज़ारी करने वाले अधिकारीयों पर सवाल खड़ा करता है,
यू कहे तो यह पुल भ्रस्टाचार कि भेंट चढ़ गया लेकिन अधिकारीयों को अब तक जानकारी ही नहीं, वहीं ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुये कहा कि अगर बाढ़ आता है तो उनका आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो जाता है,
इधर वर्तमान सरपंच भी अपनी जिम्मेदारी से हटते नजर आये क्योंकि इन्होने अपने कार्यकाल मे पुल निर्माण मे लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों कि अभी तक शिकायत तक नहीं कि है…