श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा का शपथ ग्रहण समारोह श्रद्धा एवं उत्साह के साथ संपन्न
नमस्ते कोरबा : श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा (छत्तीसगढ़) की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं संकीर्तन कार्यक्रम रविवार, 13 नवंबर 2025 को श्री श्याम मंदिर परिसर, मिशन रोड में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत, महापौर, नगर निगम कोरबा रहीं। शपथ अधिकारी के रूप में श्री नूतन सिंह ठाकुर, सभापति, नगर निगम कोरबा ने नवीन कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र अग्रवाल (अग्रवाल सभा अध्यक्ष, कोरबा) तथा श्री योगेश जैन (अध्यक्ष, जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स, कोरबा) उपस्थित रहे।
संकीर्तन के दिव्य वातावरण में भक्तों ने सामूहिक रूप से खाटू श्याम के भजनों का आनंद लिया। नवीन पदाधिकारियों ने समाज सेवा एवं संगठन की पारदर्शी कार्यप्रणाली को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों, पदाधिकारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। मंडल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और श्याम बाबा से सभी के मंगल की कामना की।








