आवारा मवेशी बन रहे आफत, लोग परेशान
नमस्ते कोरबा : शहर में आवारा पशुओं की भरमार होने से लोग खासे परेशान हो रहे हैं। मुख्य मार्ग हो या वार्डों की गलियां हर जगह आवारा पशु विचरण करते नजर आते हैं। इन बेखौफ आवारा पशुओं की लड़ाई में राहगीरों के चपेट में आनेे के साथ ही आवागमन भी बाधित होता है। खास कर बुजुर्गों एवं बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन सब के बीच नगर निगम इन आवारा जानवरों की समस्या से निपटने के लिए कोई खास कवायद करती नजर नहीं आती है।
शहर की सडक़ों व चौराहों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। रात्रि के समय गायें सडक़ों व चौराहों पर झुण्ड के रूप में बैठ जाती हैं। इसके चलते दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।
न्यू कोरबा अस्पताल में हिंसक घटना का मामला, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग