प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने पूजा पंडालों और मड़वा रानी मंदिर का जायजा लिया
नमस्ते कोरबा :- पूजा स्थलों में शाम ढलने के बाद गरबा और डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हिस्सा लेने हर वर्ग लोग पहुंचे रहे हैं। कार्यक्रम स्थलों में भारी भीड़ लग रही है। यह भीड़ दशहरा के दिन और भी बढ़ जाएगी। जिसका फायदा असामाजिक तत्व उठा सकते हैं। जिसे लेकर प्रभारी कप्तान अलर्ट मोड पर है।जिले का प्रभार संभालते ही प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने पूजा पंडालों और मड़वा रानी मंदिर का जायजा लिया।
एसपी ने त्योहारी सीजन सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होंने मातहत अधिकारियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। एसपी ने मातहत अधिकारियों के साथ ही थाना चौकी प्रभारियों से नवरात्र व दशहरा उत्सव में किए जा रहे सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली। कप्तान ने पूजा पंडालों में पहुंचकर समिति के सदस्यों से भी चर्चा की।एसपी ने कहा कि शहर के आरपी नगर, पुराना बस स्टैंड, मुड़ापार,एमपी नगर सहित कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां रावण दहन के दौरान भारी भीड़ उमड़ती है। इन मार्गों में भारी वाहनों की आवाजाही से अनहोनी घटित हो सकती है, जिसे देखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की जाएगी। शहर में भारी वाहन प्रवेश न कर सकें, इसके लिए आउटर में बल की तैनाती की जाएगी। इसकेे अलावा एसपी ने मड़वा रानी मंदिर पहुंचकर दर्शन कर जायजा लिया।
Read more:- सुनालिया पुल से लड़की ने छलांग लगाई, लड़की को बचाने ट्रैफिक पुलिस का जवान भी कुदा नहर में, देखें वीडियो