सुनालिया पुल से लड़की ने छलांग लगाई, लड़की को बचाने ट्रैफिक पुलिस का जवान भी कुदा नहर में, देखें वीडियो
नमस्ते कोरबा : पावर हाउस रोड स्थित सुनालिया पुल के समीप उस समय खलबली अपनी मच गई जब एक लड़की दौड़ते हुए आयी और नहर मे छलांग लगा दी, यह देख वहाँ मौजूद एक युवक भी नहर मे कूद पड़ा, सुनालिया चौक मे तैनात एक ट्रेफिक पुलिस भी बचाने की नियत से कूद गया, काफी देर लड़की को तलाश करने के बाद ट्रैफिक जवान और युवक दोनों बाहर आ गए, समाचार लिखे जाने तक लड़की के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है,
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू में लगे अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए,
अपनी जान की परवाह न करते हुए लड़की को बचाने नहर में कूदे जवान ने बताया कि लड़की काफी देर तक नहर के किनारे टहल रही थी और अचानक नहर में कूद गई जिसे देखकर मैं भी नहर में कुदा और उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका.
खबर में अपडेट जारी है
Read more:- चलती स्कूटी में वाइजर से निकल कर हथेली पर आया जहरीला सांप,मौत को छूकर आया व्यक्ति