Tuesday, October 14, 2025

समाजसेवी मनीष अग्रवाल ने अपने माता पिता की पुण्य स्मृति में जनसेवा हेतु प्रदान की मर्चुरी मशीन

Must Read

समाजसेवी मनीष अग्रवाल ने अपने माता पिता की पुण्य स्मृति में जनसेवा हेतु प्रदान की मर्चुरी मशीन

नमस्ते कोरबा :-  समाजसेवी,अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक मनीष अग्रवाल ने सेवा भाव की एक और मिशाल पेश करते हुए अपने माता पिता स्व.श्री गोविंद राम अग्रवाल एवं स्व.श्रीमती गीता बाई अग्रवाल की स्मृति में मर्चुरी मशीन जनसेवा हेतु प्रदान की।इस मर्चुरी मशीन का संचालन क्षेत्र की समाजसेवा में अग्रणी संस्था शिव सेवा फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।

इस मशीन को रखने हेतु शिव सेवा फाउंडेशन द्वारा लगभग डेढ़ लाख की लागत से मर्चुरी घर का निर्माण में समाज के सभी वर्गों के सहयोग से किया।इस नेक कार्य का शुभारंभ मनीष अग्रवाल के कर कमलों से किया गया।

उक्त विशेष अवसर पर शिवनगर की पार्षद श्रीमति सीमा कंवर,संस्थापक बजरंग बहादुर सोनी,रवि यादव,संतोष बहादुर सोनी,अजय धीवर अध्यक्ष ललित साहू,सचिव शंकर बहादुर सोनी,कोषाध्यक्ष योगेश राठौर,उपाध्यक्ष रविकांत वैष्णव,मारवाड़ी युवा मंच दर्री से दिनेश अग्रवाल,अरुण केडिया,ग्राम से डाक्टर चंद्रा,गोरेलाल चंद्रा,छेदीराम चौहान,सभी समाज के प्रमुख,गणमान्य नागरिक,आदि उपस्थित रहे।

सभी समाज प्रमुखों ने इस कार्य की काफी सराहना की।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मनीष अग्रवाल ने कहा कि शिव सेवा फाउंडेशन विगत 5 वर्षों से क्षेत्र में सभी सामाजिक कार्यों में अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है और इस मशीन को इस संस्था की देने में उन्हें अत्यंत ही खुशी हो रही है।मनीष अग्रवाल ने कहा कि मर्चुरी मशीन का संचालन निःशुल्क किया जाएगा।

जिसे भी अगर इसकी जरूरत हो तो शिव सेवा फाउंडेशन के सदस्यों या मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली के सदस्यों से संपर्क कर सकते है।मंच का कुशल संचालन बजरंग बहादुर सोनी जी द्वारा किया गया।

Read more :- गाँधी चौक में तूफान से गिरी डाल काटने में छूटे निगम के पसीने,निजी खर्च पर मंगाना पड़ा वुडकटर

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

हाथियों से परेशान किसान,विधायक फूल सिंह राठिया ने उठाई आवाज,फसल नुकसान और मुआवजा..

हाथियों से परेशान किसान,विधायक फूल सिंह राठिया ने उठाई आवाज,फसल नुकसान और मुआवजा..   नमस्ते कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक...

More Articles Like This

- Advertisement -