श्याम मंडल द्वारा जन्माष्ठमी मेले में उज्जैन के महाराजा भगवान महाकाल एवं तिरूपति बालाजी एवं वृन्दावन के बांके बिहारी सहित अन्य लोक लुभावन झांकियाँ आकर्षण का केन्द्र रहेगी
रायगढ़। छत्तीसगढ़ की जानीमानी संस्था श्री श्याम मंडल द्वारा संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम बगीची में आयोजित दिनांक 05 सितंबर मंगलवार से 2023 शनिवार से 09 सितंबर 2023 5 दिवसीय तक चलने वाले 28वें ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला 2023 में विशाल झांकियों के निर्माण की सभी आवश्यक तैयारियों अपने चरमोत्कर्ष पर है। कोलकाता के कुमार टोली एवं निमोरा प्रलय आर्ट के मूर्तिकार अपनी कला के द्वारा बेजोड़ कलाकृतियों का निर्माण कर मुर्तियों को जीवंत रूप में सतरंगी छटाओं के सथ बनाने में जुट गये है, जिन्हे निहार कर हर व्यक्ति ऐसा अनुभव कर सकता है कि मानों उसने ईश्वर को साक्षत दर्शन कर लिये हो ।
विस्तृत जानकारी देते हुए श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि अपनी जीवन्त कला द्वारा सुन्दर साज सज्जा का कार्य कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। एवं इन सभी झांकियों को व्यवस्थित एवं कलात्मक ढंग से रखने की परिकल्पना का निर्देशन का कार्य मंडल प्रमुख गुलाब डॉलमिया, सचिन बंसल, कैलाश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राजेश चिराग व मंडल के सभी सदस्यों द्वारा पुरे मनोयोग से कार्यक्रम की सफलता हेतु जुटे हैं।
विशाल पंडाल के भीतर इस वर्ष पंडाल के मध्य में माता यशोदा से नटखट श्री कृष्ण की निराली अठखेलियां करते हुए एवं सूर्य निगलते श्री हनुमानजी की पारंपरिक चित्ताकर्षक लोक लुभावन झांकी के अलावा अन्य नयनाभिराम झांकियों का भी शानदार प्रदर्शन इस वर्ष भी किया जावेगा। जिसको लेकर रायगढ़ नगरवासियों में हर्षोल्लास एवं उत्साह का वातावरण व्याप्त है।
पंडाल में विगत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ आने की संभावना के मद्देनजर इस वर्ष भी श्री श्याम मंडल द्वारा पुरूषों एवं महिलाओं हेतु अलग-अलग वेरीकेट्स लगाकर दर्शन करने की व्यवस्था की जा रही है एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु झांकियों के मध्य में आपालकालीन रास्ते भी बनाये गयें हैं। मंदिर के बाहर दर्शनार्थियों हेतु जूता चप्पल स्टैंड एवं शीतल पेय जल की व्यवस्था भी की जा रही है। श्याम मंडल द्वारा सभी से इस शुभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में दर्शन कर पुन्य लाभ उठाने की अपील की गई है।