Wednesday, February 12, 2025

एसडीएम पंहुची कुसमुंडा,सड़क पर उतर कर देखीं अव्यवस्था,दिए आवश्यक निर्देश

Must Read

एसडीएम पंहुची कुसमुंडा,सड़क पर उतर कर देखीं अव्यवस्था,दिए आवश्यक निर्देश

नमस्ते कोरबा – जाम से तात्कालिक राहत हेतु किए जा रहे प्रयासों को जानने और जाम से निजात में जो भी अवरोध सामने आ रहे हैं उन्हें दूर करने कटघोरा एसडीएम ऋचा सिंह सोमवार को कुसमुंडा क्षेत्र पहुंची। सर्वप्रथम उन्होंने एसईसीएल कुसमुंडा भवन में एसईसीएल अधिकारीयों, पीडब्ल्यूडी अधिकारी, फोर लेन ठेकेदार, क्षेत्र के पार्षद, जनप्रतिनिधि,कोल लिफ्टर व ट्रांसपोर्टर व व्यापारियों के साथ बैठक की । इस बैठक में कुसमुंडा क्षेत्र में आए दिन लगने वाले जाम की वजहों एवं उपायों पर सकारात्मक चर्चा की।

कुसमुंडा मार्ग में हर रोज लग रहा है जाम

सर्वप्रथम कुसमुंडा खदान में घुसने वाली भारी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था के लिए एसईसीएल कुसमुंडा के अधिकारियों को निर्देश दिए गए साथ ही साथ खदान के अंदर अधिक से अधिक वाहनों को एंट्री देकर खदान के अंदर वाहनों को रखने पर पर भी बात कही गई, ताकि थाना चौक और इमली छापर की ओर बेवजह भारीवाहन खड़े ना हो सके। इसके अलावा एसडीएम ने फोरलेन ठेकेदार एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को कई स्थानों पर गढ्ढों को भरने तथा जल्द से जल्द फोरलेन निर्माण कार्य को पूर्ण करने के आवश्यक निर्देश दिए।

जिस पर ठेकेदार ने कहा कि विकास नगर बाजार के सामने मुख्य मार्ग पर लगभग हुए 50 से १०० मीटर छूटे हुए पेच को 4 दिन के भीतर ढाल दिया जाएगा और जल्द से जल्द इस मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। इमली छापर चौक से कुचेना मोड तक फोर लेन निर्माण कार्य में आ रही बाधा सीएसईबी की ट्रांसफार्मर और विद्युत खंभों को सड़क के बीच से तत्काल हटवाने एसडीएम मैडम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

यहां पर लक्ष्मण नाला पुल पर भी नए पुल का निर्माण बरसात के थमते ही शुरू कर दिया जाएगा। एसडीएम के निर्देश पर एसईसीएल के अधिकारियों ने लगभग दर्जनों ट्रैफिक कंट्रोल मित्र सड़क पर उतारने की बात कही है,जिससे भारीवाहनों के द्वारा अनावश्यक ओवरटेकिंग और सड़कों पर बेवजह खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने का कार्य किया जाएगा।

SECL के अधिकारी ने बताया की गेवरा टीपर मार्ग और प्रेम नगर सुराकछार के मध्य एक- एक बैरियर लगाया जाएगा जहां से खाली तथा भारी गाड़ियों को थोड़ी थोड़ी देर में छोड़ा जाएगा ताकि कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर जाम ना लगे,इसके अलावा उन्होंने कुसमुंडा थाना प्रभारी को कोरबा – कुसमुंडा मार्ग पर ओवरटेकिंग करने वाले भारी वाहनों और पार्किंग बनाकर बेवजह खड़े भारीवाहनों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। बैठक समाप्त कर एसडीएम ने गेवरा बस्ती से धर्मपुर तक के सड़क का निरीक्षण किया जहां पर हुए बड़े बड़े गढ्ढों को तत्काल बोल्डर और गिट्टी से भरकर उन्हें बराबर करने के निर्देश दिए।

इसके बाद एसडीएम थाना चौक चौक पंहुची यहां यहां तकरीबन आधे घंटे सड़क के दोनो ओर मुआयना कर भारी वाहनों के पार्किंग हेतु व्यवस्था बनाने कुसमुंडा प्रबंधन के अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही साथ सड़क किनारे बनाए गए ढाबों को हटाने की बात कही गई,ताकि यहां भी जाम ना लगे और क्षेत्रवासी सुगमता के साथ आवजाही कर सकें। एस डी एम ने सप्ताह भर बाद इन सभी कामों को पूर्ण करने निर्देश किए है वे सप्ताह भर बाद फिर से कुसमुंडा आकर सभी कार्यों का अवलोकन करेंगी।

इस अवसर पर कुसमुंडा एरिया जीएम संजय मिश्रा,माइनिंग जीएम राजीव सिंह,रोड सेल से पंकज वर्मा,कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा,पार्षद अजय प्रसाद,शाहिद कुजूर,गेवरा बस्ती व्यापारी अध्यक्ष संतोष राठौर,पांडेय रोड के संचालक सोनू पांडेय,फोर लेन ठेकदार, पीडब्ल्यूडी अधिकारी सहित कई आमजन मौजूद रहें।

Read also :- पढ़ाई के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम खारुन नदी पार करते हैं बच्चे

*कुसमुंडा सड़क पर एक लेन खाली हो और आम नागरिकों को आवागमन में असुविधा न हो: कलेक्टर सौरभ कुमार*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,990SubscribersSubscribe
Latest News

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी*

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी* नमस्ते कोरबा :कोरबा जिले में आज...

More Articles Like This

- Advertisement -