Sunday, June 15, 2025

व्यापारी पर प्राण घातक हमला,नाराज व्यापारी संगठन ने निकाला मार्च,ज्ञापन सौंप कर मांगा न्याय

विगत दिनों व्यापारी पर प्राण घातक हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग

Must Read

नमस्ते कोरबा :- सामाजिक कार्यकर्ता और मिशन रोड स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान के संचालक आनंद रैकवार के साथ 17 सितंबर 2023 को पुराना बस स्टैंड में नशाखोरी कर रहे 4 गुंडों ने बिना किसी वजह के बड़ी ही बेरहमी से मारपीट किया। इस घटना का वीडियो 5 दिन बाद वायरल हुआ जिसमें आसपास खड़े लोग तमाशा देखते रहे।

सिटी कोतवाली घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर

नशे में चूर गुंडों से व्यापारी को बचाने न कोई सामने आया और न ही किसी ने चन्द कदम दूर कोतवाली में फोन करना मुनासिब समझा और न ही 100 नम्बर या पुलिस कंट्रोल रूम में डायल कर बताना जरूरी समझा। पिटाई से व्यापारी की जान बच गई,यह ईश्वर की उस पर कृपा है वरना जिस तरह से हाथ-मुक्का,बेल्ट,बर्तन से मारा गया वह निर्दयता/अमानवीयता है जो सख्त पुलिसिंग के क्रम में स्वीकार्य नहीं होना चाहिए।

नाराज व्यापारी और सामाजिक संगठन

इस घटना को लेकर व्यापारी और सामाजिक संगठन नाराज हैं। एक सप्ताह बाद आज आरोपियों के विरुद्ध अत्यंत कठोर कार्रवाई कर समाज को उदाहरण देने की मांग को लेकर पुराना बस स्टैंड से कोतवाली तक पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।

इससे पहले सरस्वती शिशु मंदिर पुराना बस स्टैंड में इस विषय को लेकर बैठक रखी गई। चेम्बर ऑफ कामर्स के साथ ही जेसीआई कोरबा, लायंस क्लब, राजपूत क्षत्रिय समाज, गुजराती समाज, जैन समाज, अग्रवाल सभा एवं कोरबा कोसाबाड़ी उप नगर के पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे

बैनर पोस्टर के साथ इन लोगों ने पुलिस थाना तक प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। कोतवाली थाना परिसर का घेराव करने के साथ व्यापारियों ने थाना प्रभारी रूपक शर्मा को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। टीआई ने आश्वासन दिया है कि मुलाहिजा की रिपोर्ट के आधार पर अपराधियों पर एक दो-दिन में ही सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। हालांकि मामले में आरोपी सुभाष विश्वकर्मा व तीन अन्य के विरुद्ध धारा 294,323, 34, 506 की मामूली धाराओं के तहत अपराध दर्ज है।

Read also :- बाबा श्याम का भव्य दरबार सजा विश्रामपुर में

जो काम 15 साल में बीजेपी नहीं कर पाई हमने 5 साल में किया : राजस्व मंत्री

*कुसमुंडा सड़क पर एक लेन खाली हो और आम नागरिकों को आवागमन में असुविधा न हो: कलेक्टर सौरभ कुमार*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,680SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

युवती को परेशान करते व्यक्ति का वीडियो वायरल,पुलिस ने कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को भेजा जेल

युवती को परेशान करते व्यक्ति का वीडियो वायरल,पुलिस ने कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को भेजा जेल नमस्ते कोरबा :-  कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -