Thursday, November 13, 2025

पढ़ाई के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम खारुन नदी पार करते हैं बच्चे

लगभग पखवाड़े भर से क्षेत्र में बारिश हो रही है।

Must Read

नमस्ते कोरबा  :- पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम बतरा से होकर गुजरती है नदी सिर पर स्कूल बैग, एक-दूसरे का हाथ थाम खारुन नदी पार करते हैं विद्यार्थी,,कोरबा. विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत बतरा के आश्रित मोहल्ले नदियापारा कुहीपानी में खारुन नदी एक पखवाड़े से उफान पर है। नदी में तेज बहाव है। इसके बाद भी पढ़ाई के लिए बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार कर स्कूल आवाजाही कर रहे हैं।

बच्चे गणवेश और बैग सिर पर रखकर नदी पार कर रहे हैं।

गणेवश और बैग में रखे पुस्तक और कॉपी पानी भीग न जाए, इसके लिए बच्चे गणवेश और बैग सिर पर रखकर नदी पार कर रहे हैं। नदी में बहाव अधिक होने से बच्चे समूह बनाकर एक-दूसरे का हाथ थामकर नदी पार कर रहे हैं। वहीं कई क्षेत्र के ग्रामीण उन्हें नदी पार करने में सहयोगकरते हैं। इसी तरह किसान और चरवाहे भी मवेशियों को तेज बहाव में नदी पार कराते हैं।

लगभग पखवाड़े भर से क्षेत्र में बारिश हो रही है। पहाड़ से होकर पानी नदी में पहुंच रही है। इस कारण नदी का जलस्तर कम नहीं हो रहा है। कई बार स्थिति ऐसी होती है कि बच्चे स्कूल में रहते हैं और पानी का जलस्तर अधिक हो जाता है। नदीपार करना मुश्किल हो जाता है। इस दौरान बच्चों व ग्रामीणों को दूसरी
ओर ही रहना पड़ता है। जलस्तर कम होने के बाद घर लौटते हैं।

बच्चे स्कूल जाने के लिए तेज बहाव के बीच नदी पार कर रहे हैं। ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है। इसे लेकर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं,कि हादसे होने पर जिम्मेदार कौन होगा? क्योंकि प्रशासन से पुल-पुलिया निर्माण की मांग के बाद अफसर गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इस कारण अभिभावक बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं।

जिले के कई ग्रामीण इलाके आज भी सुविधाओं से वंचित हैं। स्थिति ऐसी है कि बारिश के दिनों में नदी और नाला
उफान पर रहता है और बच्चे स्कूल जाने के लिए तेज बहाव के बीच नदी और नाले को पार करते हैं, वहीं ग्रामीण भी
एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए जान जोखिम में डालकर जद्दोजहद करते हैं।

read also :- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

*राजस्व मंत्री की कवायद जमीन स्तर पर हुई फलीभूत,जिले सहित राज्य में हजारों लोगों का सपना होगा पूरा*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

चोटिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने भेदभाव का लगाया आरोप,सांकेतिक प्रदर्शन किया

चोटिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने भेदभाव का लगाया आरोप,सांकेतिक प्रदर्शन किया नमस्ते कोरबा :- नेशनल हाईवे-130 पर स्थित चोटिया...

More Articles Like This

- Advertisement -