*राजस्व मंत्री की कवायद जमीन स्तर पर हुई फलीभूत,जिले सहित राज्य में हजारों लोगों का सपना होगा पूरा*
नमस्ते कोरबा :- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा आगमन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष कोरबा समेत राज्य में झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को पट्टा वितरण किए जाने का मामला रखा था, मुख्यमंत्री बघेल ने इस पर सहमति जताते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को ही इस योजना को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी दी, इसके बाद से वे लगातार इस पर राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर योजना को तैयार करने में जुट गए विभिन्न विभागों से अनुमति प्रमाण पत्र लेना था इस प्रक्रिया को मंत्री अग्रवाल ने लगातार निगरानी कर पूरा कराया, अब मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों को पट्टा वितरण करने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा अब तक किए गए कवायद जमीन स्तर पर फलीभूत होने वाले हैं,
बहुत जल्द पट्टा मिलने की खुशी पर लोगों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया लोगों ने कहा कि जो काम बीजेपी के 15 साल के शासनकाल में नहीं हुआ वह काम कांग्रेस में 5 साल से कम समय में पूरा किया है जिसके लिए हमारे विधायक जयसिंह अग्रवाल का प्रयास प्रशंसनीय है, जानकारी के लिए बता दें कि कलेक्टर सौरभ कुमार ने पट्टा वितरण को लेकर एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण कर, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को पट्टा वितरण सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने बैठक में निर्देशित किया कि अगले सप्ताह 27-28 सितम्बर से शहरी क्षेत्रों में पट्टा वितरण प्रारंभ किया जाए।