Monday, June 16, 2025

सतनाम भवन में एक करोड़ की लागत से बनेगा सर्वसुविधा युक्त विशाल भवन

Must Read

सतनाम भवन में एक करोड़ की लागत से बनेगा सर्वसुविधा युक्त विशाल भवन

जयसिंह अग्रवाल की मांग पर नगरीय निकाय मंत्री ने निगम आयुक्त को स्टीमेट बनाने किया निर्देशित

नमस्ते कोरबा :- कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा के विकास के लिए जी-जान से जुटे रहते हैं, वहीं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को पूरा करने अपनी पूरी उर्जा भी लगा देते हैं। कोरबा में सामाजिक गतिविधियां बड़े जोर शोर से संचालित होती हैं। कोरबा में सतनाम समाज के लोग भी बहुतायत में निवास करते हैं और टी पी नगर स्टेडियम के सामने सतनाम प्रांगण में गुरूघासीदास जयंती सहित अन्य गतिविधियां होती हैं, जहॉ पर सर्वसुविधा युक्त विशाल भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। समाज के लोगों ने जयसिंह अग्रवाल से एक विशाल भवन के लिए मांग की थी, जिस पर श्री अग्रवाल ने नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया से पहल करते हुए एक मांग पत्र प्रेषित किया था, जिस पर श्री डहरिया ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए भवन के लिए आश्वासन दिया और निगम आयुक्त को निर्देशित करते हुए यथाशीघ्र स्टीमेट तैयार कर सूचित करने को कहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि भवन के लिए रूपये एक करोड़ की मांग की गई है और उम्मीद है कि उक्त राशि, शीघ्र ही मिल जायेगी और सतनाम भवन में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के लिए एक भव्य भवन समाज को मिलेगा।

श्री अग्रवाल की इस पहल और प्रयास के लिए सतनाम समाज के लोगों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जयसिंह अग्रवाल सहित नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया का आभार जताया। आभार जताने वालों में यू आर महिलांगे, नारायण कुर्रे, पुष्कर आदिले, रवि खुंटे, आर डी भारद्वाज, दीपक टण्डन, अनिकेत पाटले, सुनील पाटले, विजय दीवाकर, टी आर कुर्रे, आर आर केशकर, के.के. लहरे, दादु मनहर, रूपचंद डहरिया, नेतराम पाटले, विजय आनंद, जी एल बंजारे, त्रिवेणी मिरी, पुष्पा पात्रे, जय लहरे, सत्यव्रत जांगड़े, संजय सोनवानी, रिंकु आदिले, जे.पी. कोसले, राम गोपाल कुर्रे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,680SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

युवती को परेशान करते व्यक्ति का वीडियो वायरल,पुलिस ने कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को भेजा जेल

युवती को परेशान करते व्यक्ति का वीडियो वायरल,पुलिस ने कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को भेजा जेल नमस्ते कोरबा :-  कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -