Tuesday, November 4, 2025

*राज्योत्सव 2025: संस्कृति, संगीत और उत्साह का संगम*राज्योत्सव के दूसरी शाम गूँजी अलका चंद्राकर की मधुर आवाज, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध*

Must Read

*राज्योत्सव 2025: संस्कृति, संगीत और उत्साह का संगम*राज्योत्सव के दूसरी शाम गूँजी अलका चंद्राकर की मधुर आवाज, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध*

नमस्ते कोरबा : पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य शासन द्वारा इस वर्ष को *रजत वर्ष* के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर के **घण्टाघर स्थित ओपन थिएटर मैदान** में *राज्योत्सव-2025* का जिला स्तरीय तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया गया है।

*स्थानीय कलाकारों ने भी दी आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति*

आयोजन के दूसरे दिन 03 नवम्बर को मंच पर छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की झलक दिखाई दी। प्रख्यात छत्तीसगढ़ी लोक गायिका अलका चंद्राकर ने अपनी सुमधुर आवाज में एक से बढ़कर एक जस गीत एवं लोकगीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उनके गीतों पर दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से झूम उठे और पूरा वातावरण छत्तीसगढ़ी सुरों से गूंज उठा। मां जगदम्बा की आराधना के साथ अपने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए तरी हरि ना .. सुआ लहकत है डार मा ,जैसे सुआगीत एवं जसगीतो के साथ ही अनेक लोकगीत की प्रस्तुति दी।

*कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शक हुए उत्साहित*

कार्यक्रम में अलका चंद्राकर के साथ-साथ स्थानीय लोक कलाकारों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियाँ देकर छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक परंपरा को जीवंत कर दिया। इशिता कश्यप, स्नेहा भक्ता, अशवीका साव, अरशिका आर्या, मौली राठौर, मोहम्मद इस्माइल शेख, अपूर्वा सिंह, धारा सोनवानी, पृथा मिश्रा, भारती चौरसिया, मोनिका अग्रवाल, गायत्री दीवान, कृष्ण नंद चौहान, जया राठौर, धनसाय साहू, थिरमन दास जैसे कलाकारों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। लोकनृत्य, गीत-संगीत और पारंपरिक कला से सजे कार्यक्रम ने राज्योत्सव के दूसरे दिवस को अविस्मरणीय बना दिया।

इस अवसर पर नगर निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत  दिनेश नाग, डॉ राजीव सिंह,  गोपाल मोदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Read more :- खबर हटके : कोरबा में लगा दुनिया का सबसे सस्ता मेला जहाँ सिर्फ 1 रुपये में बच्चों को मिली भरपूर खुशियाँ

कोरबा में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू,7 फरवरी तक चलेगा अभियान

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,170SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर भव्य राज्योत्सव का आयोजन, शिक्षा विभाग की नवाचारपूर्ण प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर भव्य राज्योत्सव का आयोजन, शिक्षा विभाग की नवाचारपूर्ण प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -