रेलवे स्टेशन के पब्लिक टॉयलेट में लगी आग,आग से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ पब्लिक टॉयलेट
नमस्ते कोरबा :-कोरबा रेलवे स्टेशन में उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब पब्लिक टॉयलेट में आग की लपटें देखी गई, लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई उनके द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी गई आग इतनी भयंकर थी कि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचता पब्लिक टॉयलेट पूरी तरह जलकर स्वाह हो चुका था,
स्टेशन मास्टर ने बताया कि उन्हें सुबह 4:45 पर जानकारी हुई कि पब्लिक टॉयलेट पर आग लग गई है जिसकी सूचना उन्होंने फायर ब्रिगेड को तत्काल दी फायर ब्रिगेड को पहुंचने पर थोड़ी देर हो गई जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया उन्होंने बताया कि पब्लिक टॉयलेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो गाड़ी स्टैंड तक आग पहुंच सकती थी जिससे स्थिति और भयावह हो सकती थी, आग लगने के कारणों के बारे में स्टेशन मास्टर का कहना था कि संभवत शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो,