Friday, February 14, 2025

पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान बने मरवाही विधानसभा समन्वयक, AICC ने जारी की लिस्ट

Must Read

*संवाददाता : सुमित जालान*

पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान बने मरवाही विधानसभा समन्वयक, AICC ने जारी की लिस्ट

*गौरेला पेंड्रा मरवाही* :- राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बेहत करीबी कहे जाने वाले पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान को कॉन्ग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें एलडीएम

बनाते हुए छत्तीशगढ़ की सबसे चर्चित सीट मरवाही विधानसभा समन्वयक के रूप में अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में एससी-एसटी सीटों को जीतने के लिए नया फार्मूला ईजाद किया गया है। जिसे कहा गया है LDM इसके तहत SC-ST रिजर्व सीटों पर कांग्रेस लीडरशिप डवलपमेंट मिशन प्रोजेक्ट के तहत 39 एलडीएम की नियुक्ति की है। जारी सूची के मुताबिक राकेश जालान को मरवाही विधानसभा का समन्वयक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। इन नियुक्तियों का उद्देश्य विधानसभा में लीडरशिप डेवलपमेंट को मजबूती देना है, इसी के तहत इन नेताओं को काम करना होगा। विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है। जिसके लिए आज छत्तीसगढ़ में सभी विधानसभा सीटों के लिए समन्वयकों की सूची जारी कर दी है।

राकेश जालान की नियुक्ति से मरवाही एवं कोटा विधानसभा के कांग्रेसी व आम जनमानस में खुशी की लहर देखी गई है। बता दे कि पेण्ड्रा के नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान अपने काम करने व स्वच्छ छवि की वजह से पूरे कोटा व मरवाही विधानसभा में एक ईमानदार जनप्रतिनिधि के रूप में जाने जाते है। उनके मरवाही विधानसभा के प्रभारी बनने निश्चित ही मरवाही विधानसभा में इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा। वही राकेश जालान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसे मैं पूरी मेहनत से निभाउंगा।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,000SubscribersSubscribe
Latest News

कोटमर्रा क्षेत्र जनपद सदस्य प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 01 से राजकुमार ने निकाली जनसंपर्क रैली

कोटमर्रा क्षेत्र जनपद सदस्य प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 01 से राजकुमार ने निकाली जनसंपर्क रैली नमस्ते कोरबा :- जनपद सदस्य प्रत्याशी...

More Articles Like This

- Advertisement -