पाली तानाखार के क्षेत्रीय विधायक मोहितराम को बदनाम करने की कोशिश करने वाले सुनील अग्रवाल के कारनामों का हुआ पर्दाफाश
सुनील अग्रवाल द्वारा अपने दीदी ममता के साथ धमकी चमकी कर तथा किसी भी तरह से अपने चुंगल में फसाने के बाद अपने जीजा के नाम से निर्माण सामंग्री दिलाने के नाम से ग्राम पंचायत केसलपुर में सीसी रोड निर्माण कार्य की 2.40(दो लाख चालीस हजार रुपए चेक राशि तथा ग्राम पंचायत पोड़ी गोसाई की आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य की 2.50(दो लाख पचास हजार रुपए चेक राशि तथा ग्राम पंचायत बनखेता में सीसी रोड पुलिया निर्माण की 7 लाख रुपए चेक राशि आहरण करने के बाद 2021 – 22 से सरपंचों को घुमा रहा है , जिससे पंचायत की निर्माण कार्य लटके पड़े हैं आक्रोसित होकर क्षेत्र क्रमांक 16 के जनपद सदस्य,तथा ग्राम पंचायत, केसलपुर,पोड़ी गोसाई, बनखेता के सरपंचों ने पुलिस अधीक्षक कोरबा से किए शिकायत एव किया कार्यवाही की माँग….!
इस पर पाली तानाखार विधायक मोहितराम ने कहा की – पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में ठेकेदार लोग भोलेभाले आदिवासी भइयो को गुमराह करके ऐसे कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है मेरे द्वारा मना करने पर मुझे ही बदनाम करने की साजिश की जा रही है लेकिन मुझे किसी का डर है मेरे क्षेत्र में किसी भी ठेकेदार को आमजनो को ठगने नहीं दिया जाएगा उनके ऊपर सदेव कार्यवाही करवाया जाएगा…!