Wednesday, October 15, 2025

पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में डॉ सरोज पाण्डेय ने अनेक सौगातों का किया वायदा

Must Read

पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में डॉ सरोज पाण्डेय ने अनेक सौगातों का किया वायदा

नमस्ते कोरबा: कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय का धुआंधार जनसंपर्क अभियान जारी है । इसके तहत पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में आयोजित नुक्कड़ सभा में डॉ सरोज पांडेय स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक महत्वकांक्षी योजनाओं से रूबरू कराया ।

अपने दौरे से अनुभव लेकर सुश्री सरोज पांडे ने बताया कि पाली तानाखार क्षेत्र में जितना विकास होना चाहिए वो नहीं हुआ । आज भी लोगों की जीवन शैली उन्नत नहीं हो पाई है ।

हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां के लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में निवासरत लोगों को की सुरक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोई काम नहीं किया । सरोज पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है । अगर लोकसभा चुनाव में लोगों के आशीर्वाद से वो जीतकर आई हैं तो ट्रिपल इंजिन के बदौलत यहां तीव्र गति से विकास की नई गाथा लिखी जाएगी ।

उन्होंने अपने घोषणा पत्र में पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के लिए अनेक सौगातों का जिक्र किया है, जो इस प्रकार है :

नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने हेतु मल्टीप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा ।

● औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ।

● हाथी प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाएगी ।

● साखों से मोरगा तक पुल का निर्माण कराया जाएगा ।

● चैतुरगढ़ मंदिर को आस्था का बड़े केंद्र व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ।

● बुका जलविहार स्थल को अत्याधुनिक संसाधनों से विकसित किया जाएगा।

● पाली ताना खार विधानसभा के सभी पंचायतों में विभिन्न सामाजिक आयोजनों को संपन्न कराने के लिए सर्व सुविधायुक्त कमल भवन का निर्माण कराया जाएगा।

● आम, आंवला आदि का बगीचा लगाकर उससे अन्य खाद्य पदार्थ जैसे आंवला मुरब्बा, अचार इत्यादि का उत्पाद केंद्र खोलवाया जाएगा ।

● स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई सामग्रियों के विक्रय के लिए बाजार की व्यवस्था की जाएगी ।

● इस क्षेत्र में कमल चलित अस्पताल प्रारंभ किया जाएगा जिससे रोगों के जांच की सुविधा के साथ उपचार की भी व्यवस्था की जाएगी ।

● क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय/समकक्ष स्कूलों की स्थापना की जाएगी ।

● पसान में 100 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों एवं योग्य चिकित्सकों से युक्त अस्पताल की स्थापना की जाएगी ● विधानसभा में खेल मैदान और पार्क का निर्माण किया जाएगा।

● सकोला में प्रशिक्षण केंद्र (कोचिंग सेंटर)की स्थापना की जाएगी ।

● सरोवर धरोहर योजना के तहत का सौंदरीकरण करने को प्राथमिकता दी जाएगी।

● जर्जर सड़कों का नवीनीकरण और पहुंच विहीन ग्रामों में सड़कों का निर्माण किया जाएगा ।

● इसी तरह कोरबा से अमरकंटक 115 किलोमीटर, रायगढ़ से मोरगा 90 किलोमीटर और पेंड्रा से सोनहत 315 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी।

● प्रसिद्ध मातिन दाई मंदिर को धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा ।

● प्राचीन मंदिर व धरोहर का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

● युवाओं को क्रीड़ा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

● इसके अलावा छत्तीसगढ़ संस्कृति को पूरे देश में विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान नमस्ते कोरबा : दीवाली...

More Articles Like This

- Advertisement -