सुभाष चौक पर सड़क पर फैला तेल, आधा दर्जन दोपहिया सवार घायल, वीडियो हुआ वायरल
नमस्ते कोरबा :- शहर के व्यस्ततम सुभाष चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क पर अचानक भारी मात्रा में तेल फैल गया। फिसलन के कारण एक के बाद एक कई बाइक और एक्टिवा सवार सड़क पर गिर पड़े, जिससे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावह तस्वीरें साफ नजर आ रही हैं।
घटना से जुड़े वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एक्टिवा सवार युवक करीब 25 मीटर तक सड़क पर फिसलते हुए आगे जा गिरता है। बताया जा रहा है कि घायल युवक सीएसईबी कॉलोनी का निवासी है, जिसे इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। अन्य घायलों को भी हाथ-पैर और शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटें आई हैं।
हालात बिगड़ते देख स्थानीय दुकानदारों और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत सड़क पर रेत डालकर तेल के फैलाव को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान सुभाष चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों की नजर घटना पर पड़ी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बैरिकेड लगाकर यातायात कुछ समय के लिए रोक दिया, जिससे और हादसों को टाला जा सका।
Read more :- कोरबा में तंत्र-मंत्र बना मौत का जाल, 3 की गला घोंटकर हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार,पूरे मामले में पुलिस ने क्या कहा देखिए
कोरबा में प्रकृति का चमत्कार: अर्जुन के पेड़ से फूटता जल, एक सदी से चार गांवों की प्यास बुझा रहा है







