श्री श्याम मित्र मंडल का चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया संपन्न,अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार मैदान मे
नमस्ते कोरबा : श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा के होने वाले चुनाव के लिए आज अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया, मुख्य चुनाव अधिकारी नगर निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर के अनुसार श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पद के लिए चार दावेदारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था जिसमें नाम वापसी के पश्चात गोपाल अग्रवाल और जगदीश सोनी अध्यक्ष पद के लिए अपना भाग्य आजमाएंगे,
वहीं दूसरी ओर उपाध्यक्ष,संयुक्त सचिव और दो सदस्य के पद हेतु एक एक नामांकन प्राप्त होने एवं सचिव तथा कोषाध्यक्ष के नाम वापसी के पश्चात सत्यनारायण अग्रवाल को उपाध्यक्ष, महेंद्र अग्रवाल को सचिव,अरविंद सिंघानिया को कोषाध्यक्ष, संजय केडिया को संयुक्त सचिव एवं आलोक अग्रवाल तथा राजकुमार सोनी को सदस्य निर्वाचित किया गया है,
मुख्य चुनाव अधिकारी नूतन सिंह ठाकुर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 10 जुलाई को प्रातः 10:00 से दोपहर 3:00 तक मतदान सुनिश्चित किया गया है, उन्होंने श्री श्याम मित्र मंडल के सभी सदस्यों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है,
Read more :- कोरबा में बारिश रुकने पर परसाखोला वॉटरफॉल की खूबसूरती हुई मनमोहक,बड़ी संख्या में लोग पहुंचे प्रकृति का दीदार करने