Wednesday, February 12, 2025

नवरात्रि पर्व में साल भर पहले परिवार से बिछड़ी बेटी मिली मां के दरबार में,जिसने भी देखा उसकी आंखें हुई नम.आप भी देख भावुक करने वाला वीडियो

Must Read

नवरात्रि पर्व में साल भर पहले परिवार से बिछड़ी बेटी मिली मां के दरबार में,जिसने भी देखा उसकी आंखें हुई नम.आप भी देख भावुक करने वाला वीडियो

नमस्ते कोरबा : डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर फेस-1 दुर्गा पूजा पंडाल में यह संयोग नजर आया जहां बेटी के मिलने की उम्मीद छोड़ चुके परिवार को 1 साल बाद बेटी सही सलामत मिली।

माँ के दरबार में दर्शन करने पहुंची 1 साल से लापता मूक-बधिर बेटी को हजारों की भीड़ में भी उसके एक परिजन ने पहचान लिया और बेटी का परिवार से पुनः मिलन हुआ। यह संयोग किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि जिंदगी की हकीकत है। परिवार इसे माँ का चमत्कार मानकर बार-बार मातारानी को धन्यवाद दे रहा है।

यह किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। मामला कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धवईपुर का है, जहां 1 वर्ष पूर्व नवंबर 2023 को मूक-बधिर नीली उम्र लगभग 25 वर्ष अपने घर से राशन सामान लेने दुकान गई हुई थी।

काफी देर हो जाने के बाद भी जब घर नहीं लौटी तो परिवार वाले ढूंढने लगे और कई महीने तक ढूंढते रहे पर कहीं पता नहीं चला। थक-हार का परिवार वाले आशा छोड़ दिए और अपने-अपने काम में लग गए।

इसी बीच एक वर्ष बाद परिवार का एक सदस्य कोरबा में आरपी नगर स्थित दुर्गा पंडाल के सामने खिलौने की दुकान लगाया हुआ है जहां पंडाल में पूजा करने पहुंची नीली से परिवार के एक सदस्य से मुलाकात हो जाती है।

समाज सेवक राणा मुखर्जी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया उनके द्वारा “अपना घर सेवा आश्रम” का संचालन मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज के पीछे किया जा रहा है जहां पर मानसिक रूप से बीमार, मूक बधिर, बुजुर्ग या जिनका कोई नहीं होता, ऐसे लोगों की यहां पर सेवा किया जाता है !

1 वर्ष पूर्व 112 की टीम नीली को बीमार हालत आश्रम में लेकर आए थे। 8 अगस्त को आश्रम के सभी लोगों को आरपी नगर स्थित दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा का दर्शन कराने लेकर गए हुए थे कि इसी बीच उनके परिवार एक सदस्य जो कि खिलौना बेचने आया हुआ था, उससे मुलाकात हो जाती है और परिवार के लोगों को दूरभाष से जानकारी दी जाती है ।

इसके बाद परिवार के सभी सदस्य नीली को लेने के लिए पहुंचे जहां परिवार वाले अपनी बेटी को 1 वर्ष बाद पा कर गले लगा कर खुशी के आंसू बहाए और राणा सहित माँ दुर्गा को धन्यवाद दिए।

डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर के दुर्गा पंडाल में 1 साल बाद एक बेटी का अपने परिवार से मिलान पर दुर्गा पूजा समिति के सदस्य एवं अधिवक्ता निखिल शर्मा ने बताया कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर के फेस वन मैदान पर माता रानी की विशेष कृपा है, जो प्रत्यक्ष रूप से प्रमाणित हुई है हजारों की संख्या में प्रतिदिन माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और इतनी भीड़ में अपनी गुम हुई बेटी को पहचाना किसी चमत्कार से कम नहीं है,

Read more:-नाव के सहारे जिंदगी,ग्रामीणों ने लगाई गुहार सड़क और पुल बना दो सरकार,नहीं तो करेंगे चुनाव बहिष्कार

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,990SubscribersSubscribe
Latest News

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी*

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी* नमस्ते कोरबा :कोरबा जिले में आज...

More Articles Like This

- Advertisement -