श्वेता नर्सिंग होम में 10 अक्टूबर को आ रहे डॉ. आकाश गर्ग,13 अक्टूबर को डॉ. सामल देंगे सेवा
नमस्ते कोरबा। श्वेता नर्सिंग होम,पावर हाउस रोड कोरबा में अपोलो हॉस्पीटल बिलासपुर से सेवा हेतु विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।10 अक्टूबर, गुरुवार को दोपहर 1 से 3 बजे तक डॉ. आकाश गर्ग एम.बी.बी.एस., डी.एन.बी. (मेडिसीन) डी.एन.बी. (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहकर चिकित्सा लाभ प्रदान करेंगे।
इसी तरह 13 अक्टूबर, रविवार को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक डॉ. महेन्द्र प्रसाद सामल एम.डी., डी.एम.डी.एन.बी. (हृदय रोग) वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ की सेवाएं नगर व जिला वासियों को प्राप्त हो सकेगी। श्वेता नर्सिंग होम के चेयरमैन डॉ. बीडी अग्रवाल ने नगरजनों से कहा है कि वे चिकित्सा विशेषज्ञों की नगर में उपस्थिति का लाभ अवश्य उठाएं।