सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण पैदल चलने वाले हो रहे हैं परेशान,नगर निगम के अधिकारी मौन
नमस्ते कोरबा :- शहर के सड़कों में जिधर आपकी नजर जाएगी सड़क के दोनों और ठेला और गुमटियां नजर आएंगे जिनके कारण शहर में पार्किंग व्यवस्था बिगड़ गई है एवं यातायात अवस्थित हो चला है, शहर में इस तरीके की अव्यवस्था के कारण नगर निगम के द्वारा कराई जा रहे सौंदर्य करण पर भी ग्रहण लग रहा है जानकारी के लिए बता दें कि नगर निगम के द्वारा शहर के सौंदर्य करण के लिए कराए जा रहे कार्यों में जगह-जगह सेल्फी पॉइंट बनाए जा रहे हैं,
इसी कड़ी में नगर निगम के साकेत भवन से VIP मार्ग में जाने वाले मुख्य मार्ग से कुछ दूर पर आई लव कोरबा का नया सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जिससे बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन यहां पर फुटपाथ पर कब्जा शुरू हो गया है, कुछ मोबाइल एसेसरीज बेचने वालों ने कब्जा कर अपनी दुकान लगा रखी है पूछने पर उन्होंने कहा विगत कई महीनो से इस मार्ग पर दुकान लगाकर कार्य कर रहे हैं, ऐसा ही कुछ साकेत भवन से मुख्य मार्ग होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर एवं पुराने कोरबा में भी देखा जा सकता है, जहां सड़क के दोनों तरफ दुकान लगाई जा रही है, अधिकारियों के द्वारा कभी-कभी छोटी-मोटी कार्रवाई की जाती है परंतु पूर्ण रूप से व्यवस्थित करने का कार्य नहीं किया जा रहा है,
वहीं दूसरी ओर दुकान लगाने पूछने पर उन्होंने कहा कि आज तक किसी नगर निगम के अधिकारी ने हमें हटाने की कोशिश नहीं की अब आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि साकेत भवन के बाजू में फुटपाथ पर स्थिति ऐसी है तो पूरे शहर के फुटपाथों पर क्या हाल होगा शहर के चारों तरफ जहां भी आप नजर डालेंगे तो अतिक्रमण ही अतिक्रमण नजर आएगा जरूरत है इन्हें व्यवस्थित करने का जिससे कि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो और शहर भी सुंदर दिखाई दे, तब जाकर नगर निगम के द्वारा किए जा रहे सौंदर्य करण का प्रभाव शहर में दिखेगा,