Sunday, August 17, 2025

टीपी नगर कांग्रेस कार्यालय में बैठक, जिला से बूथ तक मजबूत संगठन खड़ा करने पर जोर

Must Read

टीपी नगर कांग्रेस कार्यालय में बैठक, जिला से बूथ तक मजबूत संगठन खड़ा करने पर जोर

नमस्ते कोरबा :-  जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में संगठन विस्तार के लिए बैठक आयोजित की गई । बैठक के शुरूआत में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कोरबा शहर में कुल 10 मंडल अध्यक्ष बनाए गए जो शीघ्र ही मंडल कमेटी का गठन कर जिला कमेटी को सौपेंगे । वहीं 4 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का पुनः गठन किया जा रहा है । इसके बाद वार्ड कमेटी एवं बूथ कमेटी का गठन करेंगे ।

बैठक को संबोधित करते हुए सुश्री जरिता लैतफलांग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हमारा विशेष उत्तरदायित्व बनता है कि संगठन के विस्तार एवं सृजन के लिए दिन दूनी रात चौगुनी मेहनत करें ।

हमें एकजूट होकर कदम से कदम मिलाकर यह सुनिश्चित करना होगा कि जिला, ब्लॉक, मंडल, वार्ड एवं बूथ कमेटी इतना सशक्त एवं मजबूत बने जिससे हम विरोधी ताकतों से हर स्तर पर सामना कर सकें । कोरबा संगठन प्रभारी एवं पूर्व मंत्री डॉ.प्रेमसाय टेकाम ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कांग्रेस के विचारधारा के तहत् ऐसे कार्यकर्ताओं को कांग्रेस संगठन में पदाधिकारी बनावें जो विपरीत परिस्थिति में भी अंगद की तरह अडिग रहते हैं।

बैठक को रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा, पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव, मनोज चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जाला, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, रेखा त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गजानंद साहू, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष नारायण कुर्रे, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप पुरायणे आदि ने भी संबोधित किया। बैठक का सफल संचालन पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी ने किया ।

बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, संतोष राठौर, बसंत चंद्रा, अजीत दास महंत, गोरे लाल यादव, टीकाराम मनहर, राजीव लखनपाल, यशवंत लाल, विरेन्द्र चंदन, श्रवण राठिया, मंडल अध्यक्ष पालूराम साहू, जवाहर निर्मलकर, मनीष शर्मा, प्रदीप जायसवाल, रोपा तिर्की, बुद्धेश्वर चौहान, देवीदयाल सोनी, सुरती कुलदीप, अश्वनी पटेल, ब्लॉक प्रभारी लाल अशोक सिंह, गोविंद सिंह नेताम, अशोक मिश्रा, दिलेश्वर आदिले, अमरनाथ कैवर्त, सपना चौहान, शेख इस्तियाक, तनवीर अहमद, मुकेश राठौर, पार्षद बद्री किरण, सुकसागर निर्मलकर, गीता गभेल, मस्तुल कंवर, सुभाष राठौर, अयोध्या कंवर,

अनुज जायसवाल, पूर्व पार्षद मनक राम साहू, आनंद पालीवाल, एफ डी मानिकपुरी, महेन्द्र थवाईत, गिरधारी बरेठ, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ.डी आर नेताम, शांता मंडावे, माधुरी ध्रुव, पवन चौहान, क्लीम अंसारी, रामगोपाल यादव, सीमा उपाध्याय, गीता महंत,

शशि अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, सी के पाण्डेय, ममता अग्रवाल, इकबाल कुरैशी, राजेश यादव, संतोष राजवाड़े, हिमांशु सिंह, मो. समसुद्दीन, मुस्लिम खान, नजमुद्दीन, मो. रज्जाक, पोषक दास, पंचराम निराला, जीवन चौहान, हीरालाल यादव,

बृजभूषण प्रसाद, शांति साहू, कुंजबिहारी साहू, लक्ष्मण सिंह राजपूत, प्रशांत सिंह, अनिल सिंह, राजेश श्रीवास, सुनीता तिग्गा, धनेश्वरी चौहान, कांति यादव, झलकुंवर ठाकुर, भुनेश्वरी दीदी, संतोष चौहान, सुभद्रा सिंह, रवि खुंटे, रमेश वर्मा, मनोज कुमार, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, फिरोज अनंत, अंतराम, यशपाल सिंह,

टेकराम श्रीवास, मनमोहन राठौर, मुन्ना साहू, चालेश्वर सिंह राठौर, श्रवण विश्वकर्मा, राजेन्द्र श्रीवास, अमित सिंह, मो इशहाक, एहतराम, सुनील निर्मलकर, राकेश पंकज, पवन विश्वकर्मा, आकाश प्रजापति, संजय महंत, दीपक वर्मा आदि सहित सक्ती एवं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला से कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read more ;+;रानी को मिला उसका राजा,रानी झरने से सवा किलोमीटर आगे मिला विशाल ‘राजा झरना’, ऊंचाई और सुंदरता में रानी झरने को भी पीछे छोड़ा

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

स्वतंत्रता दिवस पर कोरबा में पतंजलि चिकित्सालय में लगा आयुर्वेदिक शिविर,153 लोगों ने लिया फायदा

स्वतंत्रता दिवस पर कोरबा में पतंजलि चिकित्सालय में लगा आयुर्वेदिक शिविर,153 लोगों ने लिया फायदा नमस्ते कोरबा :- आज़ादी के...

More Articles Like This

- Advertisement -