Tuesday, July 1, 2025

परसा कोल ब्लॉक में पेड़ कटाई का भारी विरोध… पुलिस के साथ मारपीट में कई घायल 

Must Read

परसा कोल ब्लॉक में पेड़ कटाई का भारी विरोध… पुलिस के साथ मारपीट में कई घायल

नमस्ते कोरबा : सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के ग्राम साल्ही और आस-पास के अन्य ग्रामों के साथ-साथ सूरजपुर जिले के जनार्दनपुर और अन्य इलाकों में परसा कोल खदान परियोजना को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

परसा ईस्ट केते एक्सटेंशन खुली खदान के लिए पेड़ों की कटाई पुलिस बल की सुरक्षा में हो रही है। 200 पुलिसकर्मी घाटबर्रा में डटे हैं और दूसरी तरफ पेड़ों की कटाई रोकने के लिए ग्रामीणों ने भी मौजूद संसाधनों को हथियार बना लिया है। ग्रामीणों और पुलिस बल के साथ झड़प हो गई तथा तीन ग्रामीणों का सर फूट गया है व टीआई सहित कुछ पुलिस कर्मी भी चोटिल हुए हैं।जंगल में हिंसक झड़प के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए परसा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

आपको बता दें हसदेव अरण्य में परसा ईस्ट केते बासन, परसा और केते एक्सटेंशन को राजस्थान सरकार को आवंटित किया गया है। राजस्थान सरकार ने एमडीओ के तहत इन खदानों को अडानी ग्रुप को दिया है। इस खदान से कोयला के एक बड़े हिस्से का उपयोग अडानी ग्रुप अपने बिजली संयंत्रों के लिए करता है।अडानी ग्रुप द्वारा परसा ईस्ट केते बासन कोल ब्लॉक में दो चरणों में खनन के अलावा अब परसा कोयला खदान में खनन के लिए पेड़ों की कटाई शुरू कर दिया गया है। कोयला खनन के लिए हसदेव अरण्य के जंगलों में आने वाले सालों में 2 लाख 74 हजार से ज्यादा पेड़ों को और काटा जाएगा।

Read more:-पटवारी ने जमीन दलाल के साथ कटु रचनाकर रकबा से अधिक बेचा जमीन,कलेक्टर से हुई शिकायत 

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित C मार्ट में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग,दुकान से अचानक धुआ उठता देख मौजूद कर्मचारी और ग्राहकों में अफरा तफरी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले में जहां शहरी क्षेत्रों में...

More Articles Like This

- Advertisement -