कोरबा में ऑटो पार्ट्स के गोदाम में भीषण आग, 25 बाइक राख,लाखों का नुकसान
नमस्ते कोरबा : जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंडी–उपरोड़ा बस स्टैंड के पास स्थित ईश्वर ऑटो पार्ट्स के गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते गोदाम में रखीं करीब 25 बाइक सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार देर रात गोदाम के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने कचरे में आग लगाई थी। धीरे-धीरे आग बढ़ते हुए गोदाम तक पहुंच गई और अचानक विकराल रूप ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही बांगो पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि आग इतनी तेज थी कि गोदाम में मौजूद अधिकांश वाहन पूरी तरह जल चुके थे। घटना के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यदि समय रहते आग की सूचना मिलती तो नुकसान काफी कम हो सकता था। फिलहाल पुलिस आगजनी की पूरी परिस्थितियों की जांच कर रही है।
Read more :- अधिवक्ता एवं वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद अब्दुल रहमान की माताजी का इंतकाल, पुरानी बस्ती कब्रिस्तान में होगा जनाज़ा







