Thursday, March 13, 2025

साईं जी की पालकी उठा के देख ले…..नगर में धूमधाम से निकली पालकी यात्रा, देखें वीडियो

Must Read

साईं जी की पालकी उठा के देख ले…..नगर में धूमधाम से निकली पालकी यात्रा, देखें वीडियो

नमस्ते कोरबा। श्री साईं बाबा सेवा समिति गांधी चौक कोरबा के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष 16 वें स्थापना दिवस पर श्री साईं बाबा की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई।

पावर हाउस रोड स्थित श्री शिव-हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और आरती के पश्चात बाबा की पालकी उठाई गई। पालकी के साथ बाबा के चरण पादुका को भी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा गया था।

छेरछेरा पर्व पर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अनोखा अभियान

*फ्लोरा मैक्स मामले में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का वक्तव्य*

झूमते-नाचते यात्रा में उमड़ते रहे श्रद्धालुजन

साईं बाबा का जीवंत झांकी स्वरूप नगरजनों के लिए आकर्षण,श्रद्धा और भक्ति का केंद्र रहा। रास्ते भर बाबा की पालकी उठाने और चरण पादुका का दर्शन लाभ प्राप्त करने नगरजन उमड़ते रहे। जगह-जगह साई बाबा की आरती उतारी जाती रही। महिला व पुरूष कर्मा नर्तक दल, बैंड-बाजा और डीजे धमाल की धुन पर महिलाओं से लेकर बच्चे और युवा झूमते-नाचते बाबा के जयकारे लगाते हुए पालकी यात्रा में शामिल हुए।

शिव मंदिर से प्रारम्भ पालकी यात्रा उषा कॉम्पलेक्स रेलवे क्रॉसिंग, अग्रसेन चौक, पुराना शहर होते हुए सप्तदेव मंदिर तक पहुंची। वहां से वापस लौट कर रानी रोड, पुरानी बस्ती होते हुए निकली पालकी यात्रा का स्वागत बस्तीवासियों ने अपने घरों के दरवाजे पर दीप जलाकर और आरती उतारकर किया।

यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस व यातायात के जवान सहयोग किये। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री साईं बाबा सेवा समिति से जुड़े सभी महिला,पुरुष, युवक-युवतियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। नगर के श्रद्धालुजनों ने भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में दिया है। समिति ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

मंगलवार को भोग-भंडारा

प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार पालकी यात्रा के दूसरे दिन 14 जनवरी को गांधी चौक में भोग भंडारा का आयोजन रखा गया है। साईं बाबा को आरती के पश्चात 56 भोग लगाया जाएगा और भोग उपरांत भंडारा प्रारंभ कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। दोपहर करीब 1 बजे से यहां भंडारा प्रसाद का वितरण प्रारंभ होगा। समिति ने नगरजनों से भंडारा में सपरिवार शामिल होकर प्रसाद का पुण्य लाभ ग्रहण करने आग्रह किया है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित 

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -