घंटाघर कॉम्प्लेक्स के समीप देर रात असामाजिक तत्वों का जमकर हंगामा,गरीब युवक की रोजी-रोटी का किया नुकसान
नमस्ते कोरबा : बीती रात घंटाघर कॉम्प्लेक्स परिसर के समीप अज्ञात लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और एक ठेले को पलट दिया, ठेले का संचालक को जब इसकी जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंचा और उसने बताया कि इस स्थान पर वह गन्ना रस का व्यापार करता है,रात को मशीन को यही छोड़कर चला जाता है,
लेकिन बीती रात अज्ञात लोगों ने ठेले और मशीन को पलट दिया जिससे उसे काफी नुकसान पहुंचा है, युवक ने बताया कि उसके परिवार का पालन करने का यह एकमात्र जरिया था जिसके टूट जाने से उसे काफी दिक्कतों का सामना होगा, युवक ने इस घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना में देने के बात कही है,
Read more:- बेटे को एक साल बाद वृद्धाश्रम में मिली मां,दोनों मिले तो फफक पड़े,फिर चेहरे खुशी से दमके