Wednesday, August 20, 2025

कुसमुंडा खदान में आया सैलाब, बहाव में फंसी निरीक्षण कर रही चार लोगों की टीम, तीन ने बचाई जान पर चौथा अफसर बहकर लापता, रेस्क्यू जारी

Must Read

कुसमुंडा खदान में आया सैलाब, बहाव में फंसी निरीक्षण कर रही चार लोगों की टीम, तीन ने बचाई जान पर चौथा अफसर बहकर लापता, रेस्क्यू जारी

नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले में एक बड़ी घटना हो गई है जिसमें फेस का निरीक्षण करने पहुंचे चार अधिकारियों में से एक अधिकारी पानी के बहाव में बह गया। उसकी तलाश की जा रही है।

मामला एसईसीएल की कुसमुंडा खदान का है जहां ओव्हर बर्डन का काम गोदावरी नामक निजी कंपनी को दिया गया है। बरसात में ओव्हर बर्डन का काम निरीक्षण के लिए चार अधिकारी आज दोपहर करीब 3 बजे गोदावरी फेस पर गए थे।

इनमें सीनियर अंडर मैनेजर पदस्थ गोदावरी फेस इंचार्ज जितेन्द्र नागरकर भी शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान एकाएक बारिश शुरू हो गई तो इससे बचने के लिए चारों अधिकारी गुमटी में चले गए। करीब 4 से 4.30 बजे के बीच यहां वे रुके रहे लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी।

इस बीच चारों अधिकारियों ने किसी तरह यहां से निकलने की सोची। तब तक तेज बारिश के कारण खदान क्षेत्र में ऊपरी पानी का बहाव और दबाव बढऩे लगा था। खदान के ओल्ड केट फेस में भारी पानी आने की वजह से मिट्टी बहने लगी। इधर किनारे-किनारे चट्टानों का सहारा लेकर निकलने की जुगत में 2 अधिकारी तो सकुशल वहां से बाहर आ गए लेकिन जितेन्द्र नागरकर व एक अन्य अधिकारी बहने लगे।

अधिकारी ने तो किसी तरह चट्टान को पकडक़र अपनी जान बचा ली लेकिन नागरकर पानी और मिट्टी के बहाव में तेजी से बह गए। इसकी जानकारी सुरक्षित बचे अधिकारियों ने तत्काल एसईसीएल के अधिकारियों को दी।

सूचना मिलते ही हडक़म्प मच गया और आनन-फानन में यहां रेस्क्यू टीम पहुंची। राज्य आपदा प्रबंधन (एसडीआरएफ) की टीम को भी सूचना दी गई जो घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर कुसमुंडा महाप्रबंधक राजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी व गोदावरी कंपनी के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू कार्य जारी था।

Read more:- बरसात में निखरा प्रकृति का रूप,देवपहरी जलप्रपात का देखे खूबसूरत नजारा

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

20 अगस्त से ट्रक मालिकों की हड़ताल,भाड़ा वृद्धि की अनदेखी से परिवहन ठप होने के आसार

20 अगस्त से ट्रक मालिकों की हड़ताल,भाड़ा वृद्धि की अनदेखी से परिवहन ठप होने के आसार नमस्ते कोरबा : जिले...

More Articles Like This

- Advertisement -