कोहरे की चादर में लिपटा कोरबा, ठिठुरन भरी सुबह ने दी अलग-सी अनुभूति, देखें खूबसूरत वीडियो
नमस्ते कोरबा :- अगर आप भी सुबह देर से उठते हैं तो आपने आज कोरबा की खूबसूरत सुबह मिस कर दी, आज की सुबह कोरबा के लिए कुछ अलग थी। जैसे ही दिन ने करवट ली पूरा शहर और उसके ऊपनगरीय इलाके घने कोहरे की चादर में समा गए। सड़कों, गलियों और चौक-चौराहों पर फैली सफेदी ने शहर की रफ्तार को थाम लिया। कड़ाके की ठंड के साथ छाया कोहरा इतना घना था कि आंखों के सामने की दुनिया कुछ ही मीटर में गुम होती नजर आई।
सबसे ज्यादा परेशानी सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को झेलनी पड़ी। घने कोहरे और गलन भरी ठंड के बीच बच्चे मजबूरी में स्कूल के लिए निकले। वहीं दफ्तर और रोजमर्रा के काम से निकलने वाले लोग भी ठिठुरते हुए सड़कों पर नजर आए।
मौसम विभाग ने पहले ही कोरबा सहित आसपास के जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसी के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने भी वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी करते हुए सावधानी से वाहन चलाने की अपील की।

हालांकि इस ठंडी सुबह ने एक अलग ही सुकून भी दिया। कोहरे में लिपटा कोरबा किसी तस्वीर सा नजर आया खामोश ठहरा हुआ और प्रकृति के रंग में रंगा। ठंड की इस दस्तक ने लोगों को एहसास कराया कि सर्दी अब पूरे शबाब पर है।
Read more :- कोरबा में लोनर हाथी की दस्तक,थर्मल ड्रोन से निगरानी : प्रेमलता यादव, डीएफओ कोरबा
“गिलहरी की सीख,बच्चों की लेखनी,राम नाम महायज्ञ में नन्हे श्रद्धालुओं की बड़ी आहुति”







