कोरबा की पहचान बन रहा है सतरेंगा पिकनिक स्पॉट,जिले के बाहर से सैलानी आ रहे हैँ सतरेंगा
नमस्ते कोरबा – कोरबा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है फिर भी लोग गुलाबी ठंड का लुत्फ उठाने पिकनिक स्थलो का रुख कर रहे है। जिसकी वजह से जिले के तमाम पर्यटन स्थलों में भीड़ देखने को मिल रही है। खासतौर पर प्रकृति की गोद में बसा सतरेंगा सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
दरअसल कोरबा शहर से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर सतरेंगा पिकनिक स्पॉट स्थित है। यह बांगो जलाशय का एक किनारा है। पूरे छत्तीसगढ़ में इस पिकनिक स्पॉट की चर्चा है। यहां जाने पर दूर तक पानी ही पानी दिखाई देता है। समुंद्र जैसी लहरें तट पर आपका स्वागत करती हैं। अथाह जल स्तर पर स्पीड बोटिंग का रोमांच बेहद खास अनुभव है. यहां गोवा और मॉरीशस जैसा अनुभव होता है। आस पास स्थित हरे भरे विशाल पहाड़ इस जगह की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। पूरे प्रदेश में इकलौता यह जगह है जिसे बहुत बड़े स्तर पर टूरिस्टों के लिए डेवपल किया गया है।
खासतौर पर यहां लोगो की भीड़ फैमिली और दोस्तों के साथ पिकनिक या बोटिंग, नेचर कैम्पिंग के लिए ही होती है, पर रेस्ट हाउस बन जाने के बाद लोग यहां रूककर प्रकृति के बीच रहकर अपने फैमिली के साथ समय व्यतीत भी कर पाते है.
यही वजह है की सतरेंगा के प्राकृतिक नज़ारों का आनंद लेने ना केवल कोरबा बल्कि राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से भी सैलानी यहां पहुंच रहे है।
छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से आए कुछ पर्यटकों ने बताया की उन्होंने रिजॉर्ट में रात बिताया और खूबसूरत वादियों के बीच खूब एंजॉय किया।
Read more :- रायगढ़ में रोड शो के लिए निकले मुख्यमंत्री,लोग पुष्पवर्षा कर रहे हैं