Wednesday, August 20, 2025

लगातार हो रही बारिश से शहर में कई जगह जलभराव की समस्या, स्थिति का जायजा लेने महापौर और निगम के अधिकारी पहुंचे जलभराव वाली जगहों पर

Must Read

लगातार हो रही बारिश से शहर में कई जगह जलभराव की समस्या, स्थिति का जायजा लेने महापौर और निगम के अधिकारी पहुंचे जलभराव वाली जगहों पर

नमस्ते कोरबा :- कोरबा पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से शहर में कई जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है जिससे कि लोगों के घरों में पानी भर गया, लोगों से मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए महापौर राज किशोर प्रसाद द्वारा निगम के अधिकारियों एवं सफाई कर्मियों के साथ उक्त स्थानों में पहुंचकर सफाई कराते हुए जल निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से करवाई गई

महापौर राज किशोर प्रसाद ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से कई जगह जलभराव की शिकायतें मिली उसे संज्ञान में लेते हुए निगम के अधिकारियों एवं सफाई कर्मियों की मदद से पानी निकासी का समुचित उपाय करवाया जा रहा है, महापौर ने बताया कि मुख्य रूप से वार्ड क्रमांक 12 एवं ट्रांसपोर्ट नगर के मुख्य मार्ग में जलभराव की स्थिति देखी गई जहां लोगों के घरों में पानी भर गया, उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों से निकलने वाले कचरे को नालियों में ना डालें जो सफाई दीदी घर तक आती है उन्हें दे दें, उन्होंने मुख्य मार्ग के व्यापारियों से भी निवेदन किया है कि दुकानों के सामने नालियों पर समान ना रखें एवं सफाई करने के लिए जगह छोड़े जिससे कि जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो,

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा नमस्ते कोरबा : बीसीसी न्यूज कोरबा के द्वारा स्वतंत्रता...

More Articles Like This

- Advertisement -