कोरबा पावर हाउस रोड पर लोगों की रफ्तार हुई धीमी,लगा हुआ है लंबा जाम
नमस्ते कोरबा :- कोरबा का पावर हाउस रोड आज ठहर सा गया है लोग धीरे-धरे आगे बढ़ रहे हैं कारण है यह लगा लंबा जाम पावर हाउस रोड में स्थित एसएस प्लाजा complex के सामने बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदला जा रहा है, जिसकी वजह से पिछले लगभग 3 घंटों से उक्त मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो रखा है और लोग धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,
लोगों ने बताया कि पिछले कई घंटे से इसी तरह की स्थिति निर्मित है अगर बिजली विभाग को काम करना था तो यह मुख्य मार्ग है जिसमें सुबह के समय या रात्रि के समय में कार्य किया जाता जिससे कि इस तरीके से मार्ग अवरुद्ध नहीं होता और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती, समाचार लिखे जाने तक पावर हाउस रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न है जो कि आगे कुछ और घंटे जारी रहने की संभावना है,