Thursday, July 31, 2025

जनता न हो परेशान और निडर होकर करें मतदान,कप्तान की अगुआई में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर दिया संदेश

Must Read

 जनता न हो परेशान और निडर होकर करें मतदान,कप्तान की अगुआई में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर दिया संदेश

नमस्ते कोरबा : एसपी जितेंद्र शुक्ला की अगुआई में रविवार को प्रशासन व जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से शहर में फ्लैग मार्च किया। जिला पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में सड़कों पर निकली पुलिस के आला अफसर और जवानों की टीम के इस प्रदर्शन से जनता को यह संदेश दिया गया कि फिक्र न करें, खाकी की मौजूदगी में आप सब सुरक्षित हैं।

बिना किसी डर या चिंता किए लोकतंत्र के उस महापर्व में भागीदार बनें और मतदान की अपनी जिम्मेदारी स्वस्फूर्त आगे आकर पूरा करें। एसपी शुक्ला ने यह भी अपील की है कि आमजन चुनाव प्रभावित करने संबंधी किसी प्रकार की सूचना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर डायल 112 एवं कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9479193399 पर किसी भी समय दे सकते हैं।

आसन्न विधानसभा चुनाव जिले में भय मुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने प्रशासन व पुलिस की तैयारियां पूर्ण है।प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन व पुलिस की टीमें आचार संहिता का पालन कराने की दिशा में सार्वजनिक स्थानों एवं शासकीय कार्यालय, भवनों में राजनैतिक दलों के पूर्व से लगे बैनर, पोस्टर, स्लोगन इत्यादि हटाने की कार्यवाही अमल में लाई गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्शन पर निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु स्थैतिक निगरानी दल, उडनदस्ता के साथ प्रशासन व पुलिस अधिकारीगण लगातार राजनैतिक दलों के प्रचार प्रसार, प्रचार-सामाग्रियों एवं मादक पदार्थों के परिवहन पर निगाह रखी जा रही है।इसी क्रम में आज शाम जिलेवासियों को सुरक्षा का बोध कराने प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली से लेकर शहर के मुख्य चौक चौराहे से होते हुए कोसाबाड़ी तक फ्लैग मार्च निकला गया। जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस के तरफ से कुल 500 से अधिक अधिकारी कर्मचारी हिस्सा लिए।

जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी के साथ प्रशासन की टीम व सुरक्षा बलों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च दौरान प्रशासन व पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई। आमजन चुनाव प्रभावित करने संबंधी किसी प्रकार की सूचना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर डायल 112 एवं कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9479193399 पर किसी भी समय दे सकते हैं

Read also :- आरएसएस ने मनाया विजयादशमी उत्सव, निकाला विशाल पथ संचलन

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें वीडियो

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -