उरगा पुलिस द्वारा जांच के दौरान 9000 नग साड़ी की जप्त
नमस्ते कोरबा :-कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध सामग्री एवं नगदी रोकने हेतु दिशा-निर्देश एवं मार्ग-दर्शन दिये गये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक युवराज तिवारी प्रभारी थाना उरगा के नेतृत्व में 30 अक्टूबर को वाहन जांच के दौरान उच्चभित्ति बैरियर के सामने ट्रक को रोककर जांच करने पर 9000 नग साडी भरा होना पाया गया जिस संबंध में चालक से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चुनाव में बांटने लाए जाने के संदेह पर उक्त साडियो को मय वाहन धारा 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया। पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में उनि नवल साव, प्रधान आरक्षक सुनील पांडे, आरक्षक वीरेंद्र अनंत आदि शामिल रहे।