बजबजाती नालियां और जगह-जगह कचरे का ढेर कैसे सुधरेगी शहर की स्वच्छता रैंकिंग
नमस्ते कोरबा :-नगर निगम के लाख दावों के बावजूद अब तक सफाई व्यवस्था बेपटरी ही है। शहर के कई सार्वजनिक स्थल व प्रमुख चौराहें ऐसे हैं, जहां गंदगी पसरी रहती है। इससे शहर की सुंदरता प्रभावित हो रही है। शहर के कई वार्ड ऐसे हैं जहां सफाई नाम मात्र की होती है। कई जगह दिखाने के लिए ही सफाई की तो जाती है। लेकिन कचरे का ढेर पड़ा रहता है एवं उन कचरो में सफाई कर्मियों द्वारा आग लगा दिया जा रहा है, शहर के बीच वाले वार्डों में भी नियमित कचरा नहीं उठ रहा। कुछ जगह तो कचरा उठता नहीं है रविवार को तो और बुरा हाल रहता है । दिन भर कचरा पड़ा रहता है।
शहर को साफ सुथरा रखने के लिए हमें भी निभानी होगी जिम्मेदारी
शहर को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी केवल नगर निगम के सफाई कर्मियों की नहीं है.बल्कि शहर के हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी तथा हर जगह कचरा डालने और फैलाने से बचना होगा, प्लास्टिक, पॉलीथिन, घरों के कचरे को सड़कों पर फेंकने की आदत छोडऩी होगी। कचरा, कचरा पात्र में ही डालने की आदत डालनी होगी, साथ ही सड़कों पर कचरा फेंकने वालों को समझाकर एेसा करने से रोकना होगा, ताकि शहर स्वच्छ और लोग बीमारी से दूर रह सकें।