मेडिकल काॅलेज के कर्मचारियों की लापरवाही उजागर,अस्पताल में दो माह से भर्ती महिला की पुलिस कर्मियों को नहीं दी जानकारी,मौत होने के बाद मेमो भेजकर कर रहे खानापूर्ती
नमस्ते कोरबा :- मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी के प्रति किस कदर लापरवाह बने हुए इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि एक महिला अस्पताल में पिछले दो माह से भर्ती थी लेकिन उसका मेमो कर्मियों ने पुलिस कर्मियों को नहीं दिया। अब जब उसकी मौत हो गई है,तो अपनी जिम्मेदारी से पल्ल झाड़ता हुई कफन-दफन के लिए मेमो पुलिस कर्मियों को भेज दिया। मृतका का नाम पता नहीं होने के कारण पुलिस कर्मियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। कर्मियों की यह लापरवाही दर्शाती है,कि प्रबंधन का स्टाफ पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है।