शहर में भव्य आतिशबाजी के साथ जगह-जगह हुआ रावण दहन, दशहरा मैदान में मेले जैसा वातावरण,
नमस्ते कोरबा :- नवरात्र के दसवें दिन विजया दशमी पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। शाम से ही शहर के विभिन्न दशहरा मैदानों में लोगाें की भीड़ शुरू हो गई थी। मैदानों में मेले जैसा वातावरण बना हुआ था। रावण दहन के लिए समय पहले से ही तय कर दिया गया था।
आरपी नगर फेस-वन में रावण दहन का नजारा देखने
सबसे अधिक भीड़ रही। पुतला दहन के पूर्व आतिशबाजी का आयोजन किया गया। आसमान में रंग बिरंगे पटाखे छोड़े गए। सतरंगी छटा बिखेरने वाली आतिशबाजी का नजारा देखने के लिए लोगों की नजरें आसमान की ओर टिकी रही।
दशानन दहन के आयोजन में शामिल होने के लिए शहरी क्षेत्र के अलावा दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग पहुंचे हुए थे। पुराना बस स्टैंड में रावण दहन का नजारा देखने हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ रही। शहर में जगह-जगह रावण दहन आयोजन होने के कारण सड़कों पर लोगों की भीड़ रही।
पुराना बस स्टैंड के पश्चात मुड़ापार में रावण दहन का आयोजन किया गया है। बाजार स्थल में निर्मित रावण दहन के आयोजन को देखने के लिए पूरे मैदान में खासी भीड़ रही। दहाड़ते व तलवार चलाते रावण पुतला ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। रावण दहन के पूर्व जय श्रीराम व राजा रामचंद्र की जय का जयकारा लगाया जाता रहा।
साकेत नगर स्थित श्री राम दरबार में प्रथम वर्ष दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें भारी भीड़ रही लोगों का उत्साह देखने लायक था, श्री राम दरबार से भगवान राम,भैया लक्ष्मण एवं वीर हनुमान तथा पूरी वानर सेना की झांकी लोगों का आकर्षण बनी रही झांकी को ढोल बाजे के साथ रावण दहन स्थल तक लाया गया तत्पश्चात भव्य आतिशबाजी के साथ भगवान राम के प्रतिमूर्ति बने बालक ने रावण दहन किया, दहन के पश्चात पूरा प्रांगण जय श्री राम के नारों से गूंज उठा,
शहर में हुए रावण दहन के कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन की सक्रियता भी दिखाई दी किसी भी अप्रिय वारदात से निपटने के लिए जगह-जगह पुलिस जवान तैनात रहे, पुलिस के आला अधिकारियों सहित कोरबा पुलिस अधीक्षक देर रात तक शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर ड्यूटी में तैनात जवानों की हौसला अफजाई करते दिखे,