Thursday, March 13, 2025

कोरबा के श्री सप्तदेव मंदिर में दिवंगतों को दी गई श्रद्वांजलि

Must Read

कोरबा के श्री सप्तदेव मंदिर में दिवंगतों को दी गई श्रद्वांजलि

नमस्ते कोरबा : श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल समिति की सदस्यों के द्वारा दिनॉक 01 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार को अन्नकूट के अवसर पर दोपहर 3.00 से 6.00 बजे तक मॉ श्री राणीसती दादी का मंगलपाठ किया गया तत्पश्चात रायपुर की मीरा दीदी जो कि श्री सप्तदेव मंदिर की प्रमुख ट्रस्टी है तथा कोरबा की प्रसिद्व व्यवसायी अशोक मोदी की बहन भी है उनके पति श्री अंजनी गोयनका जी, मंदिर की ही प्रमुख ट्रस्टी प्रीति मोदी के माता-पिता शकुंतला अग्रवाल एवं ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक मोदी जी की ज्येष्ठ सुपुत्री मिन्नी मोदी की दादी सास, बंशीलाल महतो जी की धर्मपत्नी कौशल्या महतो, डॉ. बी. डी. अग्रवाल की धर्मपत्नी हेमा अग्रवाल एवं कोरबा के श्री श्याम टेडर्स के श्यामसंदर जी एवं माताजी के देहावसान पर मंदिर में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्वांजलि दी गई एवं मृतात्मा के शांति के लिये तथा उनके परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिये भगवान से प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर मंदिर के ट्रस्टी अशोक मोदी, भगवती प्रसाद गोयनका, बी.पी. शर्मा, आशीष सिंह, मंदिर के मुख्य पुजारी नवीन तिवारी, कुलदीप मिश्रा, विद्या अग्रवाल, प्रेमा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सरला मित्तल, लीना अग्रवाल के साथ साथ बड़ी संख्या में श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल समिति की सदस्यगण उपस्थित थी।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित 

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -