Friday, May 9, 2025

कोरबा जिला और सतरेंगा पिकनिक स्पॉट के बीच में बना बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात रानी झरना लुभा रहा है प्रकृति प्रेमियों को,

Must Read

कोरबा जिला और सतरेंगा पिकनिक स्पॉट के बीच में बना बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात रानी झरना लुभा रहा है प्रकृति प्रेमियों को,

Namaste Korba :-रानी झरना,कोरबा जिला और सतरेंगा पिकनिक स्पॉट के बीच में बना बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात हैं। वर्ष 2020 में अत्यधिक जलवर्षा होने के कारण इस पहाड़ में भूस्खलन हो गया हैं। भूस्खलन होने के कारण यहाँ बहुत ही खूबसूरत झरना 100 फ़ीट से भी अधिक ऊंचाई से गिर रही हैं।

चूँकि यह तीन खूबसूरत पहाड़ियां के बीच में बना हुआ तो यहाँ तक पहुंचने के लिए आपको 3-5 किमी तक का पैदल ट्रैकिंग करना ही पड़ेगा। दोस्तों यकींन मानिये इस ट्रैकिंग में आपको बहुत ही खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेगा।

इस जगह को घूमने के लिए बेस्ट टाइम सभी मौसम है, चूँकि यह बारामासी (12 महीना) गिरने वाला झरना हैं। फिर भी आप अधिक बरसात होने की स्थिति में ना जाये, तथा स्थानीय लोगों को गाइड के रूप में ले जाये। सामान्य दिनों में आपको 3-5 किमी तक का पैदल ट्रैकिंग करना ही पड़ेगा लेकिन बरसात के समय यह 5 से 7 किमी तक हो सकता हैं। बरसात के समय रानी झरना से कुछ दूर और ऊपर चढ़ने पर आपको 10 से भी अधिक झरना और देखने को मिल सकता हैं।

रानी झरना घने जंगलों के बीच में स्थित है. जंगल के बीच में होने के कारण यहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने यहां आने और वापस लौटने के लिए समय तय किया हुआ है. सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक का समय तय है. इस दौरान ही आपको वापस लौट जाना होता है. ज्यादा शाम होने पर जंगली जानवरों का खतरा बढ़ जाता है.

बिलासपुर से करीब 120 किलोमीटर, कोरबा से करीब 25 किलोमीटर और अंबिकापुर से करीब 160 किलोमीटर की दूरी पर रानी झरना स्थित है. अजगरबहार तक आप पर्सनल व्हीकल, टैक्सी या बाइक से जा सकते हैं. यहां से आगे वॉटरफॉल तक जाने के लिए आपको ट्रैकिंग ही करनी होगी. शुरुआती करीब 500 मीटर का रास्ता आसान है. उसके आगे पत्थर, घने जंगल, पहाड़ और पानी के बहाव वाली जगहों को पार कर आगे बढ़ना होता है

फोटो वीडियो :- अब्दुल नफीस खान (बालको)

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,570SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेसियों ने किया बाँकी मोंगरा नगर पालिका में तालाबंदी की कोशिश,सीएमओ से नेता प्रतिपक्ष की जमकर बहस

कांग्रेसियों ने किया बाँकी मोंगरा नगर पालिका में तालाबंदी की कोशिश,सीएमओ से नेता प्रतिपक्ष की जमकर बहस नमस्ते कोरबा :...

More Articles Like This

- Advertisement -