Thursday, March 13, 2025

कोरबा जिला का विहंगम उद्यान अशोक वाटिका पूर्णता की ओर अग्रसर

Must Read

कोरबा जिला का विहंगम उद्यान अशोक वाटिका पूर्णता की ओर अग्रसर

नमस्ते कोरबा :- राजस्व एवं आपदा प्र्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर  राजकिशोर प्रसाद वार्ड क्र. 14 स्थित कोरबा के हृदय स्थलीय में निर्माणाधीन अशोक वाटिका उद्यान जो पूर्णता की ओर अग्रसर है, इसका आज पैदल भ्रमण कर कार्यो का अवलोकन किया। इनके साथ विशेष रूप से आये कोरबा प्रवास पर आई हुई महिला आयोग छत्तीसगढ़ की प्रदेश अध्यक्ष  किरणमयी नायक एवं महिला आयोग की सदस्य  अर्चना उपाध्याय ने अवलोकन किया।

राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि पूर्व महापौर  रेणु अग्रवाल के समय इस उद्यान में शहर के प्रबुद्धजन एवं आमनागरिक भ्रमण एवं योगाभ्यास करने यहॉं आया करते थे एवं लोगों की इस उद्यान को विकसित करने हेतु बहुप्रतीक्षित मांग थी, चूंकि यह उद्यान वन विभाग क्षेत्रांतर्गत आता था, जिसका संचालन उनके द्वारा किया जाता था, मेरे मंत्री पदधारण करने उपरांत जब मुझे यह ज्ञात हुआ कि यह क्षेत्र राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है तब कोरबा प्रवास के दरम्यान पधारे प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के आगमन पर इस उद्यान के संबंध में जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई गई, तब मुख्यमंत्री महोदय ने 10 करोड़ रूपये इस उद्यान के जीर्णोद्धार एवं विकास हेतु देने की घोषणा की। इसी के तहत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा इस उद्यान के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया गया, जो वर्तमान में लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है एवं शेष 25 प्रतिशत कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जावेगा, कार्य पूर्णता के उपरांत इसकी भव्यता देखने योग्य होगी, इतना बड़ा उद्यान पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में कोरबा जिले के अलावा और कहीं स्थित नहीं है।

महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती नायक ने अशोक वाटिका की भव्यता एवं क्षेत्रफल को देखकर प्रफुल्लित होते हुए इस उद्यान की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत सुंदर उद्यान है। छत्तीसगढ़ में इतना विशाल क्षेत्र में उद्यान शायद ही कहीं होगा। इस उद्यान में स्थित प्राकृतिक वृक्षों के कारण इसकी खुबसूरती और भी बढ़ रही है। उन्होने राजस्व मंत्री के माध्यम से महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद से कहा कि बैंगलोर में   बने हुए पिरामिडनुमा ध्यान केन्द्र की तर्ज पर इस उद्यान में भी योग एवं ध्यान हेतु साधना कक्ष का निर्माण करने का सुझाव दिया ताकि अच्छी वाईब्रेशन का वातावरण इस उद्यान की खुबसूरती को और भी बढ़ा देगा।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -