कोरबा सहित चारों विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस जीत रही- जयसिंह
NAMASTE KORBA :- प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दावा किया कि कोरबा सहित जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस जीत रही हैं। उन्होंने यह दावा मतगणना के पूर्व संध्या पर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित मतगणना एजेंटों की बैठक में किया। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी के लोगों ने भ्रम फैलाने का कार्य किया हैं।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि दुष्प्रचार और नकारात्मक प्रचार किए जाने का आम जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। श्री अग्रवाल ने कहा कि चुनाव हम जीत रहे हैं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं।
कोरबा शहर की जनता इस बात को अच्छी तरह से जानती हैं कि किसने विकास कार्य किया हैं? उन्होंने मतगणना एजेंटो से आग्रह किया कि मतगणना के दौरान उतार-चढ़ाव आएंगे, उस दौरान हमें निराश भी नहीं होना है और बढ़त की स्थिति में अति उत्साहित नहीं होना हैं।
उन्होंने एजेंटों से कहा कि कोई भी अपनी टेबल को अंतिम समय तक नहीं छोडेगा और किसी भी प्रकार का किसी से विवाद नहीं करेगा। अगर कुछ गलत होता है तो उसका विरोध जरूर करें।वही बैठक में उपस्थित कुछ पार्षदों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बताया कि पट्टा वितरण, नल-जल योजना और गृह लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा।