Wednesday, August 20, 2025

*लापरवाह विद्युत विभाग के अधिकारियों पर हो एफआईआर दर्ज – बद्री अग्रवाल*

Must Read

*लापरवाह विद्युत विभाग के अधिकारियों पर हो एफआईआर दर्ज – बद्री अग्रवाल*

नमस्ते कोरबा  :- जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही एक बार फिर दिखी आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है,जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई । मामला करतला थाना क्षेत्र का है। सेंद्रीपाली निवासी ताराचंद अग्रवाल (40) की गांव में ही राशन की दुकान है। वह रोज की तरह रविवार सुबह भी गांव के नर्सरी में फूल लेने जा रहा था। उसी वक्त 11 केवी बिजली तार उसके ऊपर टूटकर गिरा,और व्यक्ति जल कर काल के गाल में समय गया |

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने मृत आत्मा की शांति और परिवार को संबल प्रदान करने हेतु भगवान से प्रार्थना की है |

श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा जिला उर्जाधानी के नाम से जाना जाता है लेकिन कोरबा विधुत व्यवस्था की स्थिति किसी से छुपी हुई नही है, कोरबा में पिछले 10 दिनों में विद्युत विभाग की लापरवाही से दो बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो गई पिछले दिनों ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कमर्शियल कंपलेक्स में विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से ही बड़ी आगजनी की घटना घटी थी जिसमें 3 लोगों की मृत्यु हो गई एवं व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ और आज की घटना में एक व्यक्ति मौत के मुंह में समा गया,इस तरह की लापरवाही के लिए जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज होना चाहिए साथ ही मृतक व्यक्ति के परिजन को 50 लाख रुपये की मुआवजा राशि भी सरकार को देनी चाहिए,

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा ऊर्जा विभाग अपने पास रखा गया है परंतु विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर उनका किसी प्रकार से कंट्रोल नहीं है, इसलिए कोरबा में विद्युत व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई हुई है एवं विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से पिछले 10 दिनों में 4 लोग मौत के मुंह में समा गए हैं ,जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश के लखीमपुर जाकर 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते है तो कोरबा में भी उन्हें 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता परिवार को देते हुए दोषी अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज करने के निर्देश देने चाहिए |

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा नमस्ते कोरबा : बीसीसी न्यूज कोरबा के द्वारा स्वतंत्रता...

More Articles Like This

- Advertisement -