Saturday, November 8, 2025

Sunday special :- कोरबा में साक्षात विराजमान है खाटू वाले श्याम बाबा,मान्यता है होती है भक्तों की हर मुराद पुरी

Must Read

Sunday special :- कोरबा में साक्षात विराजमान है खाटू वाले श्याम बाबा,मान्यता है होती है भक्तों की हर मुराद पुरी

नमस्ते कोरबा :- खाटू वाले श्याम बाबा की प्रसिद्धि पूरे भारत में ही नहीं विश्व में हो रही है, जगह-जगह बाबा श्याम के मंदिर बन रहे हैं,और बाबा श्याम पर भक्तों की श्रद्धा एवं आस्था दिनों-दिन बढ़ती जा रही है,आज हम आपको बाबा श्याम के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां बाबा स्वयं प्रत्यक्ष रूप से विराजमान हैं,

प्रत्यक्ष रूप से मार्बल में बाबा श्याम का स्वरूप उभरा है,

श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों एवं मंदिर प्रांगण में भक्तों ने इस मंदिर की खूबियों के बारे में हमें बताया,मनोहरी स्वरूप बाबा श्याम का इस मंदिर में है और प्रत्यक्ष रूप से मार्बल में बाबा श्याम का स्वरूप उभरा है, वैसा पूरे भारतवर्ष में कहीं नहीं है,मोना मेहता ने आगे बताया कि बाबा श्याम की जैसी प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह में विराजित है,

वैसे ही ठीक गर्भ गृह के नीचे बाबा श्याम का स्वरूप मार्बल पर साक्षात दिखाई देता है, जो कि इस कलयुग में बाबा श्याम का साक्षात प्रमाण है, मार्बल पर ऐसा प्रतिरूप कहीं भी देखने को नहीं मिला है,उन्होंने सभी श्याम प्रेमियों से एक बार श्री श्याम मंदिर कोरबा में प्रत्यक्ष रुप से विराजित श्री श्याम बाबा के दर्शन करने की विनती की है,

बाबा श्याम की जो प्रतिमा मंदिर में उसी का प्रतिरूप छवि गर्भ गृह के नीचे मार्बल में भी

मंदिर निर्माण उपरांत प्राण प्रतिष्ठा के समय बाबा श्याम की जो प्रतिमा स्थापित की गई थी, उसी का प्रतिरूप बाबा की छवि गर्भ गृह के नीचे मार्बल में भी दिखाई देने लगी,साथ में बाबा श्याम के अनन्य भक्त श्याम बहादुर हाथ जोड़कर बाबा श्याम को नमन करते दिखाई देते हैं,वहीं बाबा श्याम के तीन बाण और धनुष भी दिखाई देते हैं, जो कि बाबा श्याम की कृपा के ही प्रमाण है,

मान्यता है कि यह मनोकामना सिद्ध श्याम मंदिर है

श्याम प्रेमियों ने बताया कि इस मंदिर में जो भी भक्त अपनी शुभ मनोकामना लेकर आते हैं, उसे बाबा श्याम जरूर पूरा करते हैं और यह मनोकामना सिद्ध श्याम मंदिर है,श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बताया गया कि– कोरबा के श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा श्याम मंदिर के लिए मिशन रोड स्थित, शासकीय विद्यालय के पास 2006 में भूमि पूजन किया गया था, फरवरी 2010 में मंदिर में बाबा श्याम की प्राण प्रतिष्ठा की गई,

तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा कोरबा शहर के हृदय स्थल में स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में 22वां श्याम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष रोहणी सुल्तानिया ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री श्याम महोत्सव का आयोजन 25 मई से किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन में प्राचीन मंदिर सूरजगढ़ धाम के महंत मनोहर लाल जी महाराज द्वारा सिद्ध मनोकामना निशान यात्रा प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा।

Read more:- तीन दिवसीय श्री श्याम वार्षिकोत्सव 25 से 27 मई तक,निशान यात्रा में 651 श्याम प्रेमी उठाएंगे निशान 

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो 

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -