Thursday, November 21, 2024

सभी समाजों के भवन देखकर होती है हार्दिक खुशी – राजस्व मंत्री

Must Read

सभी समाजों के भवन देखकर होती है हार्दिक खुशी – राजस्व मंत्री

नमस्ते कोरबा :- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा है कि कोरबा में अब लगभग सभी समाजों के अपने स्वयं के भवन बन चुके हैं, सभी समाजों के  भवनों को देखकर मुझे हार्दिक खुशी मिलती है, मेरा संकल्प था कि कोरबा में निवासरत सभी समाज के लोगों के अपने स्वयं के भवन हो, जहॉं पर वे अपने सामाजिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन अपनी सुविधा के हिसाब से कर सके, मुझे प्रसन्नता है कि आज मेरा वह संकल्प पूरा हो रहा है।
उक्त बातें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने वार्ड क्र. 25 में आयोजित सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 25 अंजनीकुंज दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के समीप 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण तथा श्रीवास समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि सभी समाजों के सर्वागीण विकास से ही प्रदेश व राष्ट्र का वास्तविक विकास संभव होता है, अतः सभी समाजों का पूर्ण विकास हमारा संकल्प व लक्ष्य होना चाहिए। उन्होने कहा कि मेरा संकल्प था कि कोरबा के विकास के साथ-साथ सभी समाजों के लिए उनके सामाजिक भवनों का निर्माण भी कराया जाए, मुझे प्रसन्नता है कि आज लगभग सभी समाजों के उनके अपने भवन बन चुके हैं, साथ ही अब भवनों के विस्तार के कार्य भी हो रहे हैं। उन्हेने कहा कि जहॉं तक कोरबा के विकास का प्रश्न है तो हम सबने देखा है कि विगत 07-08 वषो के दौरान कोरबा में व्यापक स्तर पर विकास कार्य हुए तथा अनेकों बड़ी उपलब्धियॉं प्राप्त हुई। सड़क, नाली, पानी, बिजली, साफ-सफाई, शिक्षा व चिकित्सा आदि विषयों पर व्यापक स्तर पर कार्य हुए तथा लोगों की बरसों पुरानी विकास संबंधी समस्याएं दूर की गई।

विकास पुरूष है, राजस्व मंत्री -इस मौके पर महापौर  राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल वास्तव में विकास पुरूष हैं, वे दिन-रात कोरबा के विकास का ताना-बाना बुनते हैं तथा इसे कार्य रूप परिणित करते हैं, आज कोरबा का जो विकसित स्वरूप हम सबको दिखाई दे रहा है, उसमें सबसे बड़ी भूमिका राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की रही हैं, उन्हीं के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम केरबा द्वारा लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कोरबा में बरसों पुरानी समस्याओं को दूर किया गया है, बिजली, पानी जैसी समस्याएं अब यहॉं पूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी हैं, सड़कों पर तेजी से काम हो रहा है, राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रयासों से ही शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में बड़ी सौगातें कोरबा को मिली है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,460SubscribersSubscribe
Latest News

फ्लोरा मैक्स कंपनी के पक्ष में एसपी कार्यालय पहुंची हजारों की तादाद में महिलाएं,वहीं दूसरी ओर पुलिस ने किया संचालक को गिरफ्तार

फ्लोरा मैक्स कंपनी के पक्ष में एसपी कार्यालय पहुंची हजारों की तादाद में महिलाएं,वहीं दूसरी ओर पुलिस ने किया...

More Articles Like This

- Advertisement -