Tuesday, December 2, 2025

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी का पाली में ऐतिहासिक स्वागत

Must Read

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी का पाली में ऐतिहासिक स्वागत

नमस्ते कोरबा : एशियाई मंच पर भारत का परचम लहराने वाली अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी का मंगलवार को पाली में भव्य स्वागत किया गया। शिव मंदिर चौक पर बने स्वागत मंच पर पाली–तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में संजू देवी के सम्मान में जोरदार तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया और फूलमालाएं पहनाकर चैंपियन बेटी का हौसला बढ़ाया।

“संजू अब सिर्फ प्रदेश नहीं, पूरे देश की पहचान”  विधायक मरकाम

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए विधायक तुलेश्वर मरकाम ने कहा कि संजू देवी ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से न सिर्फ पाली और कोरबा, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया है। उन्होंने कहा “संजू अब छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश की पहचान बन चुकी है। हम सबके लिए यह गर्व का क्षण है।”

विधायक ने संजू देवी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए 51 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की और आगे भी हर संभव सहयोग देने की घोषणा की।

संजू देवी के लिए सरकारी नौकरी और करोड़ों के सम्मान की मांग

विधायक मरकाम ने संजू देवी के सम्मान में बड़े प्रस्ताव की अनुशंसा भी की है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें संजू देवी को सरकारी नौकरी प्रदान करने जिला खनिज न्यास (DMF) से विशेष सम्मान राशि देने राज्य सरकार की ओर से 3 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि स्वीकृत करने की मांग रखी गई है।

पाली की बेटी पर पूरे क्षेत्र को गर्व

संजू देवी के स्वागत कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोग बेहद उत्साहित दिखे। गांव की इस बेटी की उपलब्धि पर जगह-जगह खुशी का माहौल रहा। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि संजू देवी ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

Read more :- कोरबा के करतला ब्लॉक में हाथियों की धमक, कटबीतला में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,190SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा के करतला ब्लॉक में हाथियों की धमक, कटबीतला में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

कोरबा के करतला ब्लॉक में हाथियों की धमक, कटबीतला में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल नमस्ते कोरबा :-  कोरबा जिले...

More Articles Like This

- Advertisement -