निहारिका मुख्य मार्ग में सुबह सुबह लोगों के इंतजार में सैकड़ो कबूतर,क्या है मामला देखें इस खास खबर में
नमस्ते कोरबा :- कहते हैं रिश्ता किसी के साथ भी हो- संवेदना,दया और प्यार से बनता है.चाहे वह इंसानों का इंसानों से हो या फिर इंसानों का बेजुबानों से.शहर के निहारिका क्षेत्र में इंसानों बेजुबान परिंदों के बीच बना रिश्ता जबरदस्त है,
शहर के निहारिका मुख्य मार्केट स्थित मार्ग पर जहां सुबह की सैर पर निकले बुजुर्गों और आम लोगों के इंतजार में सैकड़ो कबूतर रहते हैं, मुख्य मार्ग में स्थित एक निश्चित स्थान पर जब दाना लेकर लोग पहुंचते हैं तो वहां का नजारा देखने लायक होता है,
दाना चुगने पहुंचे कबूतर भी मानो लगता है की व्यक्तियों की पहचान कर चुके हैं, और उनके करीब आते ही कबूतरों के झुंड में हलचल शुरू हो जाती है,इन बेजुबानों को दाना डालकर सुबह के शहर में निकले लोग भी आत्म संतुष्टि महसूस करते हैं, सैकड़ो कबूतरों का यह झुंड आपको भी निहारिका मुख्य मार्ग में सुबह-सुबह देखने को मिल जाएगा,
Read more:- कोरबा ब्रेकिंग :- छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रावण का हुआ वध, कोरबा में लाल मैदान में बनाया गया था