थर्मल ड्रोन कैमरे में 40 हाथियों का दल हुआ कैद,कटघोरा वन मंडल के कापा–नवापारा गांव के पास हाथियों का डेरा,
नमस्ते कोरबा :- कोरबा में हाथियों की निगरानी अब हाईटेक तरीके से की जा रही है। रात के अंधेरे में भी जंगल के बीच विचरण कर रहे हाथियों को आसानी से ट्रेस किया जा रहा है। दरअसल विभाग द्वारा थर्मल ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल करते हुए हाथियों का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है,विडियो देखें
कटघोरा वन मंडल के कापा–नवापारा गांव के पास हाथियों का डेरा,थर्मल ड्रोन कैमरे में 40 हाथियों का दल हुआ कैद, वन विभाग मौके पर मौजूद, दो दिन के भीतर 20 किसानों के 30 एकड़ खेत की फसल को किया बर्बाद,
Read more:- कोरबा ब्रेकिंग :- छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रावण का हुआ वध, कोरबा में लाल मैदान में बनाया गया था